ETV Bharat / state

हरियाणा कांस्टेबल पेपर लीक: आरोपी दिल्ली पुलिस सिपाही की सीएम खट्टर और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ फोटो वायरल - हरियाणा पेपर लीक आरोपी राबिन सिंह

हरियाणा कांस्टेबल पेपर लीक मामले (Haryana constable paper leak) के आरोपी और दिल्ली पुलिस के सिपाही रोबिन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर मामला गरमा गया है. क्योंकि आरोपी रोबिन के हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त के साथ के फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Haryana constable paper leak Case
Haryana constable paper leak Case
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 7:13 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में (Haryana constable paper leak Case) सोनीपत एसटीएफ ने दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके से दिल्ली पुलिस के सिपाही रोबिन सिंह (paper leak accused robin singh) को गिरफ्तार किया है. माना जाता है कि रोबिन ही पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड था. ये आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के गांव शामड़ी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी गोहाना के गांव शामड़ी से जिला परिषद चुनाव लड़ना चाहता था. इसलिए इसका भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ उठना बैठना भी था.

बड़े मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर हरियाणा में सियासी उबाल आ सकता है. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष पहले से ही पेपर लीक को लेकर सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस कह रही है कि मनोहर लाल सरकार में सूटकेस में नौकरियां मिल रही हैं. आरोपी रोबिन के हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त के साथ के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जानकारी है कि आरोपी अपने सोनीपत के गांव शामड़ी में जिला परिषद चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा था. जिसको लेकर आसपास के गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वह जब भी कहीं जाता तो प्रचार में जमकर पैसा खर्च करता था.

Haryana constable paper leak Case
बीजेपी नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ आरोपी रोबिन सिंह

ये भी पढ़ें- Haryana Constable Paper Leak Case: एक लाख का इनामी सिपाही गिरफ्तार

2020 में बरोदा उपचुनाव में भी भाजपा के लिए आरोपी रोबिन सिंह ने जमकर प्रचार किया था. गांव के ही नजदीक में नेताओं के लिए एक जनसभा भी आयोजित की गई थी. बरोदा सीट से बीजेपी के टिकट पर ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त चुनाव लड़े थे. हलांकि योगेश्वर ये चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार कृष्ण हुड्डा से हार गये थे. बाद में कृष्ण हुड्डा की मौत हो जाने के बाद उपचुनाव हुआ. उपचुनाव में भी बीजेपी की तरफ से योगेश्वर दत्त मैदान में थे. लेकिन योगेश्वर ये उपचुनाव भी हार गये.

आरोपी की जो फोटो वायरल हो रही हैं उनमें एक फोटो में बीजेपी नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ आरोपी रोबिन सिंह दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि ये बरोदा उपचुनाव के दौरान की फोटो है. जहां पर आरोपी रोबिन लगातार भाजपा के लिए वोट मांग रहा था. नौकरियों में धांधली करने वाले आरोपी रोबिन सिंह का एक फोटो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने ऑनलाइन मीटिंग करते हुए भी वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी मुख्यमंत्री से ऑनलाइन मीटिंग पर बात कर रहा है. हालांकि किस विषय में ये मीटिंग हुई ये स्पष्ट नहीं हो पाया. ये तस्वीर भी बरोदा उपचुनाव के दौरान की ही बताई जा रही है.

Haryana constable paper leak Case
आरोपी राबिन सीएम खट्टर के साथ ऑनलाइन मीटिंग करते हुए

क्या है पूरा मामला

बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने हरियाणा में 7 अगस्त को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया. मॉर्निंग की परीक्षा शांतिपूर्ण रही, लेकिन इवनिंग की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द (Exam of constable post canceled) कर दी गई. मामला सामने आने के बाद हरियाणा सरकार की काफी किरकिरी भी हुई है. इस मामले में जम्मू का कनेकशन भी सामने आया है.

Haryana constable paper leak Case
बीजेपी नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ आरोपी रोबिन सिंह

ये भी पढ़ें-पेपर लीक मामला: 11 आरोपियों की जानकारी दो और लखपति बन जाओ, सभी पर इनाम घोषित

इस पेपर लीक की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. इसके बाद एसटीएफ ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच करते हुए करीब 20 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. सलाखों के पीछे पहुंचे ये लोग फर्जी तरीके से युवाओं को पेपर में पास करवाते थे. सोनीपत एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए मास्टमाइंड रोबिन शामड़ी गांव का रहने वाला है. रोबिन दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर तैनात है. यह भी 2009 में फर्जी तरीके से ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में भर्ती हुआ था. इसके बाद 2012-13 में इसने पूरे देश भर में अपने इस गोरखधंधे को फैलाया.

Haryana constable paper leak Case
आरोपी राबिन सीएम खट्टर के साथ ऑनलाइन मीटिंग करते हुए

हरियाणा पुलिस ने इस पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. रोबिन के फर्जीवाड़े का जाल पूरे देश में फैला हुआ था. आरोप है कि जहां ऑनलाइन पेपर आयोजित होते थे रोबिन उन लैब्स को किराए पर लेकर अपने इस धंधे को बड़ी आसानी से चला रहा था. फर्जी तरीके से ऑनलाइन पेपर पास करवाने के लिए 2 लाख से 10 लाख रुपए प्रतिभागियों से वसूलता था. इसके गैंग के मुख्य टारगेट दिल्ली एनसीआर में चलाए जा रहे कोचिंग सेंटर थे. जहां पर इन्होंने अपने गुर्गों को युवाओं को बैठाने के लिए भी नौकरी पर रख रखा था. हरियाणा एसटीएफ अभी तक 450 प्रतिभागियों के डाटा एकत्रित कर चुकी है जिनकी इस गैंग ने फर्जी तरीके से नौकरी लगवाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: हरियाणा के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में (Haryana constable paper leak Case) सोनीपत एसटीएफ ने दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके से दिल्ली पुलिस के सिपाही रोबिन सिंह (paper leak accused robin singh) को गिरफ्तार किया है. माना जाता है कि रोबिन ही पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड था. ये आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के गांव शामड़ी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी गोहाना के गांव शामड़ी से जिला परिषद चुनाव लड़ना चाहता था. इसलिए इसका भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ उठना बैठना भी था.

बड़े मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर हरियाणा में सियासी उबाल आ सकता है. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष पहले से ही पेपर लीक को लेकर सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस कह रही है कि मनोहर लाल सरकार में सूटकेस में नौकरियां मिल रही हैं. आरोपी रोबिन के हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त के साथ के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जानकारी है कि आरोपी अपने सोनीपत के गांव शामड़ी में जिला परिषद चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा था. जिसको लेकर आसपास के गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वह जब भी कहीं जाता तो प्रचार में जमकर पैसा खर्च करता था.

Haryana constable paper leak Case
बीजेपी नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ आरोपी रोबिन सिंह

ये भी पढ़ें- Haryana Constable Paper Leak Case: एक लाख का इनामी सिपाही गिरफ्तार

2020 में बरोदा उपचुनाव में भी भाजपा के लिए आरोपी रोबिन सिंह ने जमकर प्रचार किया था. गांव के ही नजदीक में नेताओं के लिए एक जनसभा भी आयोजित की गई थी. बरोदा सीट से बीजेपी के टिकट पर ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त चुनाव लड़े थे. हलांकि योगेश्वर ये चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार कृष्ण हुड्डा से हार गये थे. बाद में कृष्ण हुड्डा की मौत हो जाने के बाद उपचुनाव हुआ. उपचुनाव में भी बीजेपी की तरफ से योगेश्वर दत्त मैदान में थे. लेकिन योगेश्वर ये उपचुनाव भी हार गये.

आरोपी की जो फोटो वायरल हो रही हैं उनमें एक फोटो में बीजेपी नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ आरोपी रोबिन सिंह दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि ये बरोदा उपचुनाव के दौरान की फोटो है. जहां पर आरोपी रोबिन लगातार भाजपा के लिए वोट मांग रहा था. नौकरियों में धांधली करने वाले आरोपी रोबिन सिंह का एक फोटो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने ऑनलाइन मीटिंग करते हुए भी वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी मुख्यमंत्री से ऑनलाइन मीटिंग पर बात कर रहा है. हालांकि किस विषय में ये मीटिंग हुई ये स्पष्ट नहीं हो पाया. ये तस्वीर भी बरोदा उपचुनाव के दौरान की ही बताई जा रही है.

Haryana constable paper leak Case
आरोपी राबिन सीएम खट्टर के साथ ऑनलाइन मीटिंग करते हुए

क्या है पूरा मामला

बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने हरियाणा में 7 अगस्त को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया. मॉर्निंग की परीक्षा शांतिपूर्ण रही, लेकिन इवनिंग की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द (Exam of constable post canceled) कर दी गई. मामला सामने आने के बाद हरियाणा सरकार की काफी किरकिरी भी हुई है. इस मामले में जम्मू का कनेकशन भी सामने आया है.

Haryana constable paper leak Case
बीजेपी नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ आरोपी रोबिन सिंह

ये भी पढ़ें-पेपर लीक मामला: 11 आरोपियों की जानकारी दो और लखपति बन जाओ, सभी पर इनाम घोषित

इस पेपर लीक की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. इसके बाद एसटीएफ ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच करते हुए करीब 20 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. सलाखों के पीछे पहुंचे ये लोग फर्जी तरीके से युवाओं को पेपर में पास करवाते थे. सोनीपत एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए मास्टमाइंड रोबिन शामड़ी गांव का रहने वाला है. रोबिन दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर तैनात है. यह भी 2009 में फर्जी तरीके से ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में भर्ती हुआ था. इसके बाद 2012-13 में इसने पूरे देश भर में अपने इस गोरखधंधे को फैलाया.

Haryana constable paper leak Case
आरोपी राबिन सीएम खट्टर के साथ ऑनलाइन मीटिंग करते हुए

हरियाणा पुलिस ने इस पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. रोबिन के फर्जीवाड़े का जाल पूरे देश में फैला हुआ था. आरोप है कि जहां ऑनलाइन पेपर आयोजित होते थे रोबिन उन लैब्स को किराए पर लेकर अपने इस धंधे को बड़ी आसानी से चला रहा था. फर्जी तरीके से ऑनलाइन पेपर पास करवाने के लिए 2 लाख से 10 लाख रुपए प्रतिभागियों से वसूलता था. इसके गैंग के मुख्य टारगेट दिल्ली एनसीआर में चलाए जा रहे कोचिंग सेंटर थे. जहां पर इन्होंने अपने गुर्गों को युवाओं को बैठाने के लिए भी नौकरी पर रख रखा था. हरियाणा एसटीएफ अभी तक 450 प्रतिभागियों के डाटा एकत्रित कर चुकी है जिनकी इस गैंग ने फर्जी तरीके से नौकरी लगवाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 15, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.