सोनीपत: गोहाना में दोबारा से बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने का काम शुरू हुआ है लेकिन ट्रैफिक पुलिस कुछ दिनों से इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है. अब ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने कहा है कि सभी चौक चौराहों पर बुलेट मोटरसाइकिल के लिए स्पेशल मिशन चलाया हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बुलेट चालक मिलता है तो उसे रोक लिया जाता है और चेकिंग की जाती है.
गोहाना ट्रैफिक इंचार्ज जय भगवान ने बताया कि किसी भी चेकिंग के दौरान बुलेट पर पटाखे मिल गए तो उसे तुरंत इंपाउंड कर दिया जाएगा. मैंने अपनी चाचा की बाइक को भी इंपाउंड किया हुआ है तो मैं किसी दूसरे की बाइक हो तो कैसे छोड़ दूंगा.
उन्होंने जानकारी दी है कि सभी चौक चौराहों पर चेकिंग की जा रही है. मॉडिफाई बुलेट पर जो साइलेंसर लगाकर भी घूम रहे हैं उनके भी चालान काटे जा रहे हैं. बुलेट मोटरसाइकिल का चालान काटने के लिए आर्डर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत, केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली की सत्ता संभालने को तैयार