सोनीपत: गोपालपुर गांव के किसान एनएच 334 बी पर एक अंडरब्रिज की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर गोपालपुर के ग्रामीण, जजपा जिला अध्यक्ष पदम सिंह दहिया व पवन खरखौदा की अगुवाई में दिल्ली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिले.
इस दौरान उन्होंने मांग की कि उन्हें खरखौदा से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी के बीच से अंडरब्रिज मुहैया करवाया जाए. उन्होंने कहा कि गोपालपुर और आसपास के लगभग दर्जनों गांवों के किसान यहां से सीधे खरखौदा मंडी में जाते हैं. अगर ये अंडरपास बन जाएगा तो उन्हें काफी आसानी होगी. इसलिए उन्हें एक अंडरब्रिज मुहैया कराया जाए.
उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके गांव के रास्ते पर क्रासिंग दी गई है. जो की खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में उनकी मांग है कि उनके गांव के रास्ते पर अंडरब्रिज बनाया जाए. दिल्ली गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मिलकर ग्रामीणों की वो मांग रखेंगे.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की रैली पर सीएम का पलटवार कहा, 'किसान से लेना देना नहीं, एजेंडा बढ़ाने में लगे'