सोनीपतः शहर में बढ़ते अतिक्रमण और जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ रखा है. जिसके तहत सड़क किनारे होने खड़ी होने वाली रेहड़ियों शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है.
इन रेहड़ियों के लिए शहर में नहीं बल्कि सब्जी मंडी के साथ-साथ चार जगहों को चिन्हित किया गया है. शहर में रेहड़ियों के सड़क किनारे चलने से लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. माना जा रहा है कि इससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी.
एसडीएम कार्यालय में हुई बैठक
रेहड़ियों को शिफ्ट करने के अलावा शहर को नो वेंडिंग जोन घोषित किया जाएगा. मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि रेहड़ी संचालकों से किराया कमेटी लेगी जबकि बाजार में लगने वाली रेहड़ियों का नगर परिषद द्वारा किराया लिया जाएगा. इसको लेकर एसडीम कार्यालय में की मीटिंग हुई. जिसमें रेहड़ी चालक भी शामिल हुए.
गोहाना होगा नो वेंडिंग जोन घोषित- एसडीएम
एसडीएम आशीष ने कहा कि गोहाना को नो वेंडिंग जोन बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा एक कमेटी बनाकर काम किया जा रहा है. जिसमें गोहाना के रेहड़ी चालकों को एक स्थान पर रखा जाएगा और गोहाना में जगह-जगह नहीं घूमेंगे. जिनकी वजह से जाम की स्थिति कई बार बनी रहती है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा शिक्षा बोर्ड और प्राइवेट स्कूल आमने-सामने, 3 मार्च से होनी है बोर्ड परीक्षा
वसूला जाएगा मिनिमम किराया- एसडीएम
उन्होंने बताया कि जाम से निपटने को लेकर काम किया जा रहा है. आज इसी को लेकर मीटिंग थी. मीटिंग में इनकी जगह चिन्हित की गई है. इस पर काम करने के बाद अगले मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा कब इस फैसले को लागू करना है. एसडीएम ने कहा कि नगर परिषद और मार्केट कमेटी के एरिया में लगने वाली रेहड़ियों से मिनिमम किराया वसूला जाएगा.