सोनीपत: मंगलवार को जन संघर्ष मंच व समतामूलक महिला संगठन के पदाधिकारी फवारा चौक पर एसडीएम से मिले. उन्होंने एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. संगठनों ने सरकार द्वारा कोरोना वायरस की जांच की सुविधा को सीएचसी स्तर पर कराने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि सरकार प्राइवेट संस्थानों के साथ मिलकर सीएचसी केंद्रों पर लोगों की कोरोना वायरस को लेकर नि:शुल्क जांच करे. उन्होंने कहा कि अगर आम लोगों के लिए ऐसी सुविधा की जाती है तो ये कोरोना के फैलाव को रोकने में काफी अहम होगा. मंच के अध्यक्ष सी.डी शर्मा ने कहा है कि सरकार को आम जनता के बारे में सोचना चाहिए.
ये भी पढे़ं- क्या होता है लॉक डाउन? यहां जानिए हर सवाल का जवाब
जन संघर्ष मंच के अध्यक्ष डॉ. सी.डी शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया हुआ है, इसलिए सरकार को छोटे स्तर पर जांच व इलाज की सुविधा शुरू करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 500 के करीब मामले सामने आ चुके हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना वारयस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है. हरियाणा में तकरीबन 7 हजार लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है.