ETV Bharat / state

गोहाना: एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, स्कूल में आराम फरमाते मिले टीचर - एसडीएम औचक निरीक्षण गोहाना

प्रदेश में मंत्रियों के एक्टिव रहने के चलते अधिकारी भी मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा दिखाई दिया, गोहाना में जहां गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

gohana sdm surprise visit
gohana sdm surprise visit
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 6:01 PM IST

सोनीपत: सरकार लगतार सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. उसके बावजूद प्रदेश के सरकारी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र केवल सफेद हाथी बन कर रह गए हैं. कर्मचारियों का अपने काम के प्रति लापरवाह होना और गैर जिम्मेदार होना भी इसकी बड़ी वजह है.

गोहाना में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एसडीएम के द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल टाइम में अध्यापक आराम फरमाते मिले. एसडीएम ने ऐसी लापरवाही को लेकर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

गोहाना के एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, स्कूल में आराम फरमाते मिले शिक्षक.

गोहाना एसडीएम ने साथ ही लाठ और बिधल गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र पर भी अचानक दौरा किया गया, जहां लाठ गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में दो स्वास्थ्य कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया. साथ ही हाजिरी रजिस्टर में भी उपस्थित और अनुपस्थित का रिकॉर्ड नहीं मिला. वही बिधल गांव में लेब अटेंडेंट भी गायब मिला, जिसके चलते एक एएमओ व विभाग के एक कर्मचारी और बिधल गांव के लैब अटेंडेंट के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के फरमान जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: शादी से पहले भावुक हुई दंगल गर्ल बबीता फोगाट, इस बात को याद करके छलके आंसू

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीचर कहीं गप्पे हांकते मिलते हैं तो कहीं आराम फरमाते दिखाई देते हैं. स्कूल में अध्यापक कक्षा के समय मे क्लास में बच्चों को पढ़ाने की बजाए कमरों के बाहर धूप के आनंद लेते दिखाई दिए. लेकिन अधयापकों को क्लास टाइम में धूप सेंकना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब लाठ गांव के सरकारी स्कूल पर अचानक गोहाना के एसडीएम औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए.

अधिकारी ने स्कूल टाइम टेबल चेक किया तो आराम फरमा रहे अध्यापकों की क्लास में ड्यूटी दर्शायी गयी थी. लेकिन जनाब आराम फरमा रहे थे. एसडीएम ने मौके पर ही प्रिंसिपल को बुलाकर अध्यापकों की अनुपस्थिति लगाने के आदेश दिए और क्लास में नियमित न होने की सूरत में विभागीय कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए.

गोहाना एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि आज गोहाना के कई गांवों के सरकारी स्कूलों और उपस्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां पर मौके पर क्लास टाइम में अधयापक धूप सेंकते मिले और साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्रों पर कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले हैं, सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हुड्डा के विशाल हरियाणा के क्या हैं मायने, क्या दिल्ली पर हक जताने से कमजोर होगा चंडीगढ़ पर दावा?

सोनीपत: सरकार लगतार सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. उसके बावजूद प्रदेश के सरकारी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र केवल सफेद हाथी बन कर रह गए हैं. कर्मचारियों का अपने काम के प्रति लापरवाह होना और गैर जिम्मेदार होना भी इसकी बड़ी वजह है.

गोहाना में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एसडीएम के द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल टाइम में अध्यापक आराम फरमाते मिले. एसडीएम ने ऐसी लापरवाही को लेकर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

गोहाना के एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, स्कूल में आराम फरमाते मिले शिक्षक.

गोहाना एसडीएम ने साथ ही लाठ और बिधल गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र पर भी अचानक दौरा किया गया, जहां लाठ गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में दो स्वास्थ्य कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया. साथ ही हाजिरी रजिस्टर में भी उपस्थित और अनुपस्थित का रिकॉर्ड नहीं मिला. वही बिधल गांव में लेब अटेंडेंट भी गायब मिला, जिसके चलते एक एएमओ व विभाग के एक कर्मचारी और बिधल गांव के लैब अटेंडेंट के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के फरमान जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: शादी से पहले भावुक हुई दंगल गर्ल बबीता फोगाट, इस बात को याद करके छलके आंसू

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीचर कहीं गप्पे हांकते मिलते हैं तो कहीं आराम फरमाते दिखाई देते हैं. स्कूल में अध्यापक कक्षा के समय मे क्लास में बच्चों को पढ़ाने की बजाए कमरों के बाहर धूप के आनंद लेते दिखाई दिए. लेकिन अधयापकों को क्लास टाइम में धूप सेंकना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब लाठ गांव के सरकारी स्कूल पर अचानक गोहाना के एसडीएम औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए.

अधिकारी ने स्कूल टाइम टेबल चेक किया तो आराम फरमा रहे अध्यापकों की क्लास में ड्यूटी दर्शायी गयी थी. लेकिन जनाब आराम फरमा रहे थे. एसडीएम ने मौके पर ही प्रिंसिपल को बुलाकर अध्यापकों की अनुपस्थिति लगाने के आदेश दिए और क्लास में नियमित न होने की सूरत में विभागीय कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए.

गोहाना एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि आज गोहाना के कई गांवों के सरकारी स्कूलों और उपस्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां पर मौके पर क्लास टाइम में अधयापक धूप सेंकते मिले और साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्रों पर कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले हैं, सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हुड्डा के विशाल हरियाणा के क्या हैं मायने, क्या दिल्ली पर हक जताने से कमजोर होगा चंडीगढ़ पर दावा?

Intro:HR_GHN_VOL_44_A_surprise_check__SDM_NEWS_NOV_10010_HD Body:गोहाना एस डीएम ने किया स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण
कक्षा छोड आराम फरमाते मिले अध्यापक,
स्वास्थ्य केंद्र में एएमओ और लैब अटेंडेंट मिले गैर हाजिर
मौके पर गोहाना एस डीएम ने पहुंच की जॉंच ,मिली कमियां ,
विभागीय कार्यवाही के दिए आदेश
कर्मचारियों पर लगाई फटकार

एंकर रीड- मनोहर 2.0 सरकार बनने के बाद अधिकारियों ने मुश्तेदी दिखाई। लगातार सरकार सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए हर साल करोड़ो रुपए खर्च कर रही है उसके बावजूद प्रदेश के सरकारी स्कूल और स्वास्थय केंद्र केवल सफेद हाथी बन कर रह गए हैं। कर्मचारियों की अपने काम के प्रति लापरवाही होना और गैरजिम्मेदार होना दर्शाता है। गोहाना में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां स्कूल टाइम में अध्यापक आराम फरमाते मिले और अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं। गोहाना एसडीएम ने लाठ और बिधल गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र पर भी अचानक दौरा किया गया, जहां लाठ गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में 2 स्वास्थ्य कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया, जहां हाजरी रजिस्टर में भी उपस्थित और अनुपस्थित का रिकॉर्ड नहीं मिला, वही बिधल गांव में लेब अटेंडेंट भी गायब मिला, जिसके चलते एक ए एम ओ व विभाग के कर्मचारी आई और बिधल गांव के लैब अटेंडेंट के खिलाफ विभागयीय कार्यवाही के फरमान जारी कर दिए हैं,

विओ- प्रदेश में सरकारी स्कूलों और सरकारी हॉस्पिटलों के हालात और हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही, जहां प्रदेश के सरकारी स्कूलों की शिक्षा के नाम पर गरीब और मध्यम परिवार के बच्चों के साथ बेहूदा मजाक बन रहा है। जहां पर क्लास के समय टीचर कभी बातों के गप्पे हांकते मिलते हैं तो कहीं आराम फरमाते दिखाई देते हैं। स्कूल में अध्यापक कक्षा के समय मे क्लास में बच्चों को पढ़ाने की बजाए कमरों के बाहर धूप के आनंद लेते दिखाई दिए। लेकिन अधयापकों को क्लास टाइम में धूप सेंकना उस वक्त महँगा पड गया ,जब लाठ गांव के सरकारी स्कूल पर अचानक गोहाना के एसडीएम औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए।जहां अधिकारी ने स्कूल टाइम टेबल चेक किया तो आराम फरमा रहे अध्यापको की क्लास में ड्यूटी दर्शायी गयी थी, या ये कहे कि उस वक्त अधयापकों को क्लास में बच्चों को पढ़ाना चाहिए था...लेकिन जनाब को पढ़ाई की फिक्र क्यों होगी, आखिर आराम का मामला जो है...इसी के साथ ेकउ ने मौके पर ही प्रिंसिपल को बुलाकर अध्यापकों की अनुपस्थिति लगाने के आदेश दिए हैं और क्लास में नियमित न होने की सूरत में विभागीय कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दे दिए हैं... गोहाना एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा आज गोहाना के कई गांवों के सरकारी स्कूलों और उपस्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां पर मौके पर क्लास टाइम में अधयापक धूप सेंकते मिले और साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्रों पर कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले हैं, सभी के खिलाफ विभागयीय कार्यवाही की जाएगी...
बाईट- आशीष वशिष्ठ एसडीएम गोहाना
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.