सोनीपत: गोहाना शहर में आवारागर्दी करने वालों की खैर नहीं. रात में सड़कों पर आवारा घूमने वाले, बाइक से स्टंट करने वाले और बुलेट से पटाखे चालने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया है. पुलिस ने अभियायन अपराध में कमी लाने के लिए चलाया है. पुलिस अब इन लोगों से सख्ती से निपटेगी.
एसपी के आदेश पर गोहाना पुलिस ने रात में चेकिंग अभियान चालाया. रात को गस्त के दौरान पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की. पुलिस ने कई मोटरसाइकिल के चालाने भी किए और कई को इंपाउंड कर मोटा जुर्माना भी लगाया. पुलिस ने लोगों की चेकिंग करने के लिए शहर में करीब 10 जगह नाके लगाए और लोगों को धड़ाधड़ चालान भी किए.
ये भी पढ़ें:- मुक्केबाजी क्वालीफायर : मनीष ने दिलाया भारत को ऐतिहासिक 9वां ओलंपिक कोटा
गोहाना पुलिस ने काटे चालान
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोहाना सिटी एसएचओ ने बताया कि एसपी के आदेश अनुसार बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए रात को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. आते-जाते वाहनों को चेक किया. इसमें कई मोटरसाइकिलों को भी चेक किया. जिनके पास नंबर प्लेट नहीं थी उनको इंपाउंड कर दिया गया है.