सोनीपत: कोरोना वायरस को लेकर गोहाना प्रशासन बिल्कुलअलर्ट पर है. विदेश से आने वाले सभी लोगों की जांच बारीकी से की जा रही है. गोहाना में 4 व्यक्ति जो इरान और इटली से गोहाना में आए थे वो अभी डॉक्टरों की देखरेख में हैं.
डॉक्टर रोजाना उनकी जानकारी जुटा रहे हैं. गोहाना में चार लोग जो विदेश से आए हैं, वो सभी इटली और ईरान से हैं. वहीं गोहाना के राम शरणम आश्रम में भी कुछ विदेशी होने की सूचना मिली है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर का कहना है कल गुप्त सूचना मिली की गोहाना में ईरान और इटली से चार व्यक्ति आए हैं, जिनकी पहले जांच की और अपने नेतृत्व में उनकी स्वास्थ्य की पुष्टि और जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सामने आया कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव केस
उन्होंने बताया कि अभी तक चारों व्यक्ति स्वस्थ हैं, लेकिन 14 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. अभी तक कोरोना वायरस की पुष्टि उनसे नहीं हो पाई है. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की गोहाना के रामशरण आश्रम में भी कुछ विदेशी रहने के लिए आए हैं. उनकी भी जांच की जा रही है और अगर विदेशी मिलते हैं तो उनकी भी जांच की जाएगी.