सोनीपत: कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब नगर परिषद गोहाना ने भी कमर कस ली है. नगर परिषद सभी सार्वजनिक स्थानों पर पानी की टंकी और हैंड वॉश रखेगी. साथ में फ्लेक्स लगाकर जानकारी भी दी जाएगी.
गोहाना में कुल 10 जगह चिन्हित की गई है. जहां लोगों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं इन जगहों पर लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जाएगा. इन जगहों पर कोरोना वायरस से कैसे बचें और कैसे रहें इत्यादि बातों को बताया जाएगा.
इस संबंध में गोहाना नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद की तरफ से 10 जगहों पर हैंड वॉश और पानी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये व्यवस्था रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर की जाएगी. ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके और लोगों में जागरूकता फैलाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः- अच्छी खबर: हरियाणा में कोरोना के 66 में से 54 नेगेटिव, बाकी केसों में रिपोर्ट का इंतजार