सोनीपत: जहां एक तरफ हरियाणा में कोरोना वायरस(Corona Virus) के मामलों में कमी आई है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोनीपत और पानीपत जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों को ईलाज लिए गोहाना बीपीएस मेडिकल कॉलेज (BPS Medical College) में भर्ती कराया जा रहा है.
अभी तक सोनीपत और पानीपत जिले में 26 मरीज ब्लैक फंगस के आ चुके हैं, जिनमें से 13 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है और दो मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया है. वहीं 13 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. अच्छी बात ये रही कि 13 मरीजों में सर्जरी के दौरान किसी के भी शरीर के अंग नहीं निकाली गए हैं और अब वो लोग आहिस्ता-आहिस्ता रिकवर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में ब्लैक फंगस के 7 केस आए सामने, एक मरीज की निकालनी पड़ी थी आंखें
गोहाना के बीपीएस नागरिक अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राजीव ने जानकारी देते हुए कहा कि ब्लैक फंगस के 26 मरीज हमारे पास दाखिल हुए हैं. पहले हमारे पास 20 बेड की सुविधा थी लकिन फिर हमने इसे बढ़ाकर 75 बेड कर दिया है. उन्होंने बताया कि अभी तक ब्लैक फंगस के कारण यहां किसी की भी मौत नहीं हुई है. अभी तक 13 ब्लैक फंगस के मरीजों की सर्जरी हो चुकी है और उनमें से किसी के भी शरीर से अंग नहीं निकाले गए हैं.