ETV Bharat / state

दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंचे थे प्रशासनिक अधिकारी, आश्वासन के बाद रोकी कार्रवाई - encroachment on gohana highway

गोहाना-पानीपत नेशनल हाइवे पर अवैध तरीके से बने ऑटो मार्केट पर प्रशासन दलबल के साथ पहुंचा. इससे पहले वहां के दुकानदारों को खाली करने के नोटिस चिपकाए गए थे. दोनों पक्षों में हुई बातचीत में 1 महीने का खाली करने का समय मांगा गया है.

gohana panipat national highway
gohana panipat national highway
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 7:38 AM IST

सोनीपत: गोहाना-पानीपत नेशनल हाइवे पर दो सप्ताह बाद पीला पंजा पहुंचा. इससे पहले भाजपा नेता के यहां पर पीला पंजा चला था, जिसको लेकर भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को गोहाना क्रोसिंग के दौरान जिला टाउन प्लानर की शिकायत भी की थी.

दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंचा जिला प्रशासन
बुधवार सुबह से ही गोहाना पानीपत नेशनल हाइवे पर अवैध तरीके से बने ऑटो मार्केट पर प्रशासन अपने दलबल के साथ पहुंचा. इससे पहले वहां के दुकानदारों को खाली करने के नोटिस चिपकाए गए थे. दोनों पक्षों में हुई बातचीत में 1 महीने का खाली करने का समय मांगा गया है.

दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंचे थे प्रशासनिक अधिकारी, देखें वीडियो

'दुकानें खाली करो नहीं तो तोड़नी होंगी'
वहीं प्रशासन ने कड़े शब्दों में कहां कि अगर एक महीने के अंदर खाली या फिर एनओसी नहीं ली जाती है, तो मजबूरन प्रशासन को दुकानें तोड़नी होंगी. गोहाना एसडीएम आशिष वशिष्ठ और डीटीपीओ अधिकारी ने बताया गया की गोहाना पानीपत नेशनल हाइवे पर अवैध तरीके के दुकानें बनाई हुई हैं जो कि लगातार बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री और गृहमंत्री में नहीं है कोई मतभेद - निशान सिंह

उन्होंने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी विभाग से एनओसी नहीं ली गई है. बुधवार को दुकानों को खाली करवाने के आदेश पर वो पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे. दुकानदारों के आश्वासन पर 1 महीने का समय दिया गया है. दुकानदारों ने लिखित में दिया है कि वो अपनी दुकानों को एक महीने में खाली कर देंगे.

पूर्व सरपंच ने सरकार पर लगाया आरोप
वहीं पूर्व सरपंच सुंदर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर 100 से 150 के करीब दुकानें बनी हुई हैं, जिनमें बिजली के मीटर भी लगे हुए हैं. सरकार गरीब दुकानदारों को परेशान करने के लिए पीला पंजा चला रही है. कल ही खाली करने के नोटिस लगाए थे ओर आज खाली करवाने के लिए आ गए.

सोनीपत: गोहाना-पानीपत नेशनल हाइवे पर दो सप्ताह बाद पीला पंजा पहुंचा. इससे पहले भाजपा नेता के यहां पर पीला पंजा चला था, जिसको लेकर भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को गोहाना क्रोसिंग के दौरान जिला टाउन प्लानर की शिकायत भी की थी.

दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंचा जिला प्रशासन
बुधवार सुबह से ही गोहाना पानीपत नेशनल हाइवे पर अवैध तरीके से बने ऑटो मार्केट पर प्रशासन अपने दलबल के साथ पहुंचा. इससे पहले वहां के दुकानदारों को खाली करने के नोटिस चिपकाए गए थे. दोनों पक्षों में हुई बातचीत में 1 महीने का खाली करने का समय मांगा गया है.

दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंचे थे प्रशासनिक अधिकारी, देखें वीडियो

'दुकानें खाली करो नहीं तो तोड़नी होंगी'
वहीं प्रशासन ने कड़े शब्दों में कहां कि अगर एक महीने के अंदर खाली या फिर एनओसी नहीं ली जाती है, तो मजबूरन प्रशासन को दुकानें तोड़नी होंगी. गोहाना एसडीएम आशिष वशिष्ठ और डीटीपीओ अधिकारी ने बताया गया की गोहाना पानीपत नेशनल हाइवे पर अवैध तरीके के दुकानें बनाई हुई हैं जो कि लगातार बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री और गृहमंत्री में नहीं है कोई मतभेद - निशान सिंह

उन्होंने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी विभाग से एनओसी नहीं ली गई है. बुधवार को दुकानों को खाली करवाने के आदेश पर वो पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे. दुकानदारों के आश्वासन पर 1 महीने का समय दिया गया है. दुकानदारों ने लिखित में दिया है कि वो अपनी दुकानों को एक महीने में खाली कर देंगे.

पूर्व सरपंच ने सरकार पर लगाया आरोप
वहीं पूर्व सरपंच सुंदर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर 100 से 150 के करीब दुकानें बनी हुई हैं, जिनमें बिजली के मीटर भी लगे हुए हैं. सरकार गरीब दुकानदारों को परेशान करने के लिए पीला पंजा चला रही है. कल ही खाली करने के नोटिस लगाए थे ओर आज खाली करवाने के लिए आ गए.

Intro:अवैध बनी दुकानों को तोड़ने के लिए सोनीपत टाउन प्लैनिंग विवाद पूरे दलबल के साथ पानीपत रोड पर बनी अवैध दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंचाBody:एंकर रीड- गोहाना पानीपत नैशनल हाइवे पर दो सप्ताह बाद पिला पंजा पहुंचा। इससे पहले भाजपा नेता के यहां पर पिला पंजा चला था जिसको लेकर भाजपा नेता मुख्यमंत्री को गोहाना करोसिंग के दौरान डिस्टीक टाउन प्लानर की शिकायत भी की गई थी। आज सुबह से ही गोहाना पानीपत नेशनल हाइवे पर अवैध तरीके से बने आटो मार्किट पर प्रशासन अपने दलबल के साथ पहुंचा। इससे पहले वहां के दुकानदारों को खाली करने के नोटिस चिपकाए गए थे। दोनों पक्षों में हुई वार्तालाप में 1 महिने का खाली करने का समय मांगा गया है। वहीं प्रशासन ने कडे शब्दों में कहां कि अगर एक महिने के अंदर खाली या फिर एनओसी नहीं ली जाती है। तो मजबूरन प्रशासन को दुकानें तोडनी होगी। Conclusion:वी.ओं 1- गोहाना एसडीएम आशिष वशिष्ठ व डीटीपीओ अधिकारी ने बताया गया की गोहाना पानीपत नेशनल हाइवे पर अवैध तरीके के दुकानें बनाई हुई जो कि लगातार बढती जा रही है। बार बार नोटिस देने के बावजूद भी विभाग से एनओसी नहीं ली गई है। आज दुकानों को खाली करवाने के आदेश के पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे। दुकानदारों के आश्वासन पर 1 महिने का समय दिया गया है। दुकानदारों ने लिखित में दिया है। कि वो अपनी दुकानों को एक महिने में खाली कर लेंगे। इस आज प्रशासन को चेतावनी देने के बाद खाली हाथ वापिस जाना पडा।
बाइट- गोहाना एसडीएम आशिष वशिष्ठ व डीटीपीओ अधिकारी

वी.ओं. 2- वहीं पूर्व सरपंच सुंदर ने सरकार पर कथित आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर 100 से 150 के करीब दुकानें बनी हुई है। जिनमें बिजली के मीटर भी लगे हुए सरकार गरीब दुकानदारों के परेशान करने के लिए पिला पंजा चला रही है। कल ही खाली करने के नोटिस लगाए थे ओर आज खाली करवाने के लिए आ गए। ये सब दुकानें उनकी मलकियत जमीनों पर बनी हुई है।
बाइट- पूर्व सरपंच सुंदर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.