सोनीपत: गोहाना-पानीपत नेशनल हाइवे पर दो सप्ताह बाद पीला पंजा पहुंचा. इससे पहले भाजपा नेता के यहां पर पीला पंजा चला था, जिसको लेकर भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को गोहाना क्रोसिंग के दौरान जिला टाउन प्लानर की शिकायत भी की थी.
दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंचा जिला प्रशासन
बुधवार सुबह से ही गोहाना पानीपत नेशनल हाइवे पर अवैध तरीके से बने ऑटो मार्केट पर प्रशासन अपने दलबल के साथ पहुंचा. इससे पहले वहां के दुकानदारों को खाली करने के नोटिस चिपकाए गए थे. दोनों पक्षों में हुई बातचीत में 1 महीने का खाली करने का समय मांगा गया है.
'दुकानें खाली करो नहीं तो तोड़नी होंगी'
वहीं प्रशासन ने कड़े शब्दों में कहां कि अगर एक महीने के अंदर खाली या फिर एनओसी नहीं ली जाती है, तो मजबूरन प्रशासन को दुकानें तोड़नी होंगी. गोहाना एसडीएम आशिष वशिष्ठ और डीटीपीओ अधिकारी ने बताया गया की गोहाना पानीपत नेशनल हाइवे पर अवैध तरीके के दुकानें बनाई हुई हैं जो कि लगातार बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री और गृहमंत्री में नहीं है कोई मतभेद - निशान सिंह
उन्होंने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी विभाग से एनओसी नहीं ली गई है. बुधवार को दुकानों को खाली करवाने के आदेश पर वो पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे. दुकानदारों के आश्वासन पर 1 महीने का समय दिया गया है. दुकानदारों ने लिखित में दिया है कि वो अपनी दुकानों को एक महीने में खाली कर देंगे.
पूर्व सरपंच ने सरकार पर लगाया आरोप
वहीं पूर्व सरपंच सुंदर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर 100 से 150 के करीब दुकानें बनी हुई हैं, जिनमें बिजली के मीटर भी लगे हुए हैं. सरकार गरीब दुकानदारों को परेशान करने के लिए पीला पंजा चला रही है. कल ही खाली करने के नोटिस लगाए थे ओर आज खाली करवाने के लिए आ गए.