सोनीपत: गन्नौर थाना पुलिस ने हथियार के बल पर कार और मोबाइल फोन लूटने की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अजय पुत्र रोहताश निवासी कारद और अश्वनी पुत्र रामेहर निवासी संगम कॉलोनी समालखा का रहने वाला है.
गन्नौर थाना में कार्यरत एएसआई जयबीर ने बताया कि 5 अगस्त को जोगिंद्र ने गन्नौर पुलिस को शिकायत दी थी कि गन्नौर के पांची चौक के पास से 5-6 बदमाशों ने हथियार के बल पर उनकी कार और मोबाइल फोन छीन लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लूट की वारदात में संलिप्त आरोपी नितिन, प्रिंस और विशाल पुत्र सहदेव निवासी गांधी नगर को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए थे. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल हैंडबॉल प्लेयर से सिंगर और एक्टर बने नवीन, जानें संघर्ष की कहानी
जिसके बाद अब पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल दो और आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लूटे गए दस्तावेज भी बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.