ETV Bharat / state

सोनीपत: एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - गन्नौर एसडीएम पौधारोपण

गन्नौर के एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने गुरुवार को अपने आवास पर पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधा रोपण करने से कुछ नहीं होगा. जबतक उस पौधे का अच्छे से देखभाल कर उसको फलने-फूलने तक बड़ा नहीं किया जाए.

ganaur sdm swapnil ravindra patil gave message of environmental protection
पौधारोपण करते गन्नौर के एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:32 PM IST

सोनीपत: गन्नौर के एसडीएम स्वप्निल रविद्र पाटिल ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए पार्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने अपने आवास के प्रांगण में त्रिवेणी (नीम-बड़-पीपल) के पौधों को लगाया.

एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हमारा दायित्व केवल पौधारोपण तक ही सीमित नहीं है. पौधा लगाने के बाद उसका पूर्ण संरक्षण करना जरूरी है, ताकि पौधा एक बड़े वृक्ष का रूप हासिल कर सके. हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाते हुए उसका संरक्षण करना चाहिए. पौधारोपण की उपलब्धि तभी है जब पौधे बड़े वृक्ष के रूप में फल-फूल सकें.

ये भी पढ़ें: देश में आपातकाल से भी बुरे हैं हालात- अभय चौटाला

एसडीएम पाटिल ने कहा कि बरसाती सीजन की शुरुआत हो गई है. ऐसे में पौधारोपण बेहद लाभकारी सिद्ध होगा. लोगों को अब ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि गन्नौर में पौधारोपण कराया जाएगा. जहां भी खाली भूमि है वहां पौधारोपण करना चाहिए. वहीं स्कूलों में भी पौधारोपण नियमित रूप से करना चाहिए.

एसीडीएम पाटिल ने कहा कि अभी वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्कूल बंद हैं. जब भी स्कूल खोले जाएं तब पौधारोपण कराना है. इसके अलावा एसडीएम ने लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को अधिकाधिक घरों में ही रहना चाहिए. यदि वे बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करें.

सोनीपत: गन्नौर के एसडीएम स्वप्निल रविद्र पाटिल ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए पार्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने अपने आवास के प्रांगण में त्रिवेणी (नीम-बड़-पीपल) के पौधों को लगाया.

एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हमारा दायित्व केवल पौधारोपण तक ही सीमित नहीं है. पौधा लगाने के बाद उसका पूर्ण संरक्षण करना जरूरी है, ताकि पौधा एक बड़े वृक्ष का रूप हासिल कर सके. हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाते हुए उसका संरक्षण करना चाहिए. पौधारोपण की उपलब्धि तभी है जब पौधे बड़े वृक्ष के रूप में फल-फूल सकें.

ये भी पढ़ें: देश में आपातकाल से भी बुरे हैं हालात- अभय चौटाला

एसडीएम पाटिल ने कहा कि बरसाती सीजन की शुरुआत हो गई है. ऐसे में पौधारोपण बेहद लाभकारी सिद्ध होगा. लोगों को अब ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि गन्नौर में पौधारोपण कराया जाएगा. जहां भी खाली भूमि है वहां पौधारोपण करना चाहिए. वहीं स्कूलों में भी पौधारोपण नियमित रूप से करना चाहिए.

एसीडीएम पाटिल ने कहा कि अभी वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्कूल बंद हैं. जब भी स्कूल खोले जाएं तब पौधारोपण कराना है. इसके अलावा एसडीएम ने लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को अधिकाधिक घरों में ही रहना चाहिए. यदि वे बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.