सोनीपत: गन्नौर तहसील के नायब तहसीलदार राजबीर दहिया वीरवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पिछले सप्ताह से नायब तहसीलदार को तेज बुखार, जुखाम और शरीर में दर्द होने की शिकायत चल रही थी.
ढाबो पर कर रहे थे जांच
जानकारी के अनुसार वे जीटी रोड पर पड़ने वाले ढाबो की जांच कर रहे थे. जिसके बाद से उनमें बुखार और जुखाम जैसे लक्षण आने लगे. जुखाम और बुखार होने पर वे छुट्टी पर चले गए और पानीपत में अपने आवास पर क्वारंटाइन हो गए, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने पानीपत में अपना कोरोना टेस्ट कराया. जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
नायब तहसीलदार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. अपने काम से दफ्तर आए लोगों को कुछ देर के लिए बाहर कर दिया गया और नायब तहसीलदार के निजी कमरे सहित लघु सचिवालय की पूरी इमारत को सैनिटाइज कराया गया.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में कोरोना के 256 नए मामले आए सामने, 2 मरीजों की हुई मौत
इसके बाद एसडीएम सुरेंद्रपाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लघु सचिवालय परिसर में पहुंची और कोरोना सैंपल लिए. सबसे पहले एसडीएम सुरेंद्रपाल व तहसीलदार रविंद्र हुड्डा ने अपना सैंपल दिया. इसके बाद लघु सचिवालय के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के सैंपल लिए गए.
गनीमत ये रही कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद तहसील का काम सुचारू हुआ. एसडीएम सुरेंद्रपाल ने बताया कि नायब तहसीलदार राजबीर दहिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन बाकी सभी अधिकारी व कर्मचारी टेस्ट में नेगेटिव मिले हैं. जिस वजह से तहसील परिसर में कार्य सामान्य तौर पर चलेगा.