सोनीपत : सोनीपत में ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन ठग लोगों को नित-नए तरीकों से झांसा देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बहालगढ़ से सामने आया है, जहां ठग ने रेलवे कर्मी का एटीएम बदलकर उसके खाते से 73 हजार 998 रुपये निकाल लिए. पीड़ित सुरेंद्र ने बताया कि 5 ट्रांजेक्शन में उसके खाते से 73 हजार 998 रुपये निकाले गए हैं. पीड़ित रेलवे कर्मी ने मामले की शिकायत बहालगढ़ थाना पुलिस सोनीपत को दी है.
सुरेंद्र ने बताया कि वह भारतीय रेलवे में काम करता है. उसका बैंक खाता खेवड़ा रोड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है. वह मंगलवार को करीब 1 बजे बहालगढ़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था. उसने एटीएम से दो बार में 8 हजार रुपये निकाले. इस दौरान एटीएम में उसके पीछे एक व्यक्ति खड़ा हुआ था.
पढ़ें: पानीपत में चलती ट्रेन से अलग हुए 8 डिब्बे, दिल्ली से अमृतसर जा रही थी शान-ए-पंजाब
पैसे निकालने के बाद जब वह एटीएम से निकल रहा था तो पीछे खड़े व्यक्ति ने उसकी ट्रांजेक्शन कैंसिल नहीं की और आरोपी ने उसे अपनी बातों में उलझा कर धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया. पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद उसे आभास हुआ कि उसका एटीएम बदला गया है. जिसके बाद वह बैंक में अपना एटीएम ब्लॉक कराने के लिए गया, वहां उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से 5 ट्रांजेक्शन की गई है.
पढ़ें: रेवाड़ी में किन्नर से फिरौती, कॉल कर आरोपी बोला- हर महीने 10 लाख रुपये दो, मारने की मिली सुपारी
जिसमें ठग ने उसके खाते से दो बार 9 हजार 500, एक बार 5 हजार और दो बार 24 हजार 999 रुपये कुल 73 हजार 998 रुपये निकाले हैं. जिसके बाद उसने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत बहालगढ़ थाना पुलिस सोनीपत को दी है. बहालगढ़ थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस एटीएम परिसर और उसके आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपी का सुराग मिल सके.