सोनीपत: सीआईए वन टीम ने देर रात गांव दहिसरा के पास से चैकिंग के दौरान चार युवकों को एक किलो 740 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के बवाना निवासी विकास, ओल्ड डीसी रोड स्थित भगतपुरा निवासी संदीप, ब्रहम कॉलोनी सोनीपत निवासी मुकद्दर और सेवली निवासी अरविंद के रूप में हुई है.
इसी के साथ ही सोनीपत सीआईए वन में तैनात एएसआई रमेश खत्री और उनकी टीम ने हरियाणा का अब तक सबसे बड़ा हेरोइन रैकेट तोड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल, सोनीपत सीआईए वन में तैनात एएसआई रमेश खत्री को सूचना मिली थी कि गांव दहिसरा के पास एक दिल्ली नंबर कार में कुछ युवक हेरोइन लेकर दिल्ली से आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला ने प्रेमी पर लगाए दुष्कर्म के आरोप
तभी एएसआई रमेश खत्री ने वहां पर ट्रैप लगाई और चारों युवकों के कब्जे से एक किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद की. आरोपी ये हेरोइन दिल्ली से एक नाइजीनियन के पास से चुरा के लाए थे. हरियाणा में आज तक किसी भी पुलिस ने इतनी हेरोइन आरोपियों से बरामद नहीं की है.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सोनीपत सीआईए वन ने चार युवकों से 1 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ बताई जा रही है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि मामले में गहनता से जांच की जा सके.
ये भी पढ़ें- पानीपत पुलिस ने दुकान में चोरी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार