सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. सभी दलों के नेता रैली और जनसभा के जरिए जनता से मिलकर समर्थन मांग रहे हैं. इस चुनाव के माहौल में नेताओं द्वारा आरोप-प्रत्यारोप दौर भी जारी है. इस बीच पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोनीपत जिले की गन्नौर विधानसभा में पहुंचे.
पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर बोला हमला
पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा के लिए जनता से समर्थन मांगा और वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया है.
खट्टर सरकार को बताया खटारा सरकार
दीपेंद्र ने खट्टर सरकार को खटारा सरकार बताया. उन्होंने कहा कि इस बार इस सरकार को बदलने का वक्त आ गया है. गन्नौर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले पांच साल में हरियाणा में भाईचारे को बिगाड़ने का काम किया है.
'बीजेपी सरकार का खामियाजा भुगत रही जनता'
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार सत्ता हमारे हाथ से नहीं जानी चाहिए, क्योंकि पिछले पांच सालों में इसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत चुकी है. आपको बता दें कि कांग्रेस हरियाणा चुनाव में अपनी वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है.
कांग्रेस कर रही है जनाधार मजबूत
इससे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी जींद में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर झूठे वादे करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने बीजेपी के 75 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने प्याज से लेकर टमाटर और तेल के दाम को 75 पार कर दिया है और अब जनता इस सरकार को 75 पार नहीं बल्की पूरे हरियाणा से बाहर करेगी.
ये भी जाने- 'बीजेपी का काम घोषणा करना, हमें ही सरकार बनाकर उनके मेनिफेस्टो को पूरा करना पड़ेगा'