सोनीपत:औरंगाबाद गांव में अज्ञात हमलावरों द्वारा दीपक नाम के एक शख्स की हत्या करने का मामला सामने आया (Murder In Sonipat) है. युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. FSL टीम ने सबूत जुटाए और इसके बाद रात को ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सोनीपत पहुंचाया गया. वारदात कैसे और क्यों हुई, इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. केस भी दर्ज नहीं हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद गांव का रहने वाला दीपक अपने एक साथी के साथ खेवड़ा गांव में फ्लोर मिल चलाता था. बीती देर शाम वह अपनी फैक्ट्री से गांव की तरफ जा रहा था. तभी स्टेडियम के पास अज्ञात हमलावरों ने उसकी गाड़ी का रास्ता रोका. इसके बाद बदमाशों ने उसे गाड़ी से बाहर निकाल कर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई.
हमलावरों ने दीपक की गाड़ी को साइड में लगाया और दीपक के शव को खेतों में फेंक कर फरार हो गए. जब काफी देर तक दीपक घर नहीं पहुंचा तो उसका भाई उसकी तलाश में फैक्ट्री की तरफ गया. तब जाकर उसे इस वारदात का पता चला. इसके बाद उसने गांव में फोन करके अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी.
परिजनों की मानें तो गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों के साथ दीपक की दिवाली के दिन बहस हुई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया था. उन्होंने शक जाहिर किया है कि इन्हीं लोगों ने दीपक की हत्या की है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए देवेंद्र कुमार ने बताया कि दीपक को पांच गोलियां मारी गई हैं. बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. अभी इस पूरे मामले में हम गहनता से जांच कर रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.