ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सोनीपत कोर्ट, बाइक सवार बदमाशों ने शख्स की गोली मारकर की हत्या

Sonipat Crime News: सोनीपत की जिला कचहरी के चैंबर नंबर-207 के बाहर शनिवार को दिन दहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी (Murder In Sonipat Court) गई. कोर्ट में फायरिंग की घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया.

Firing In Sonipat Court
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 12:52 PM IST

सोनीपत: सोनीपत कोर्ट शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल कोर्ट के चैंबर नंबर-207 के बाहर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी (Firing In Sonipat Court) गई. गोली लगने के बाद वेदप्रकाश नाम के एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अपनी पत्नी की हत्या के मामले में मुख्य गवाह था. कोर्ट में सुबह-सुबह फायरिंग की घटना सामने आने के बाद चारो तरफ हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक वेदप्रकाश गांव मुकिनपुर का रहने वाला था. उसने गांव की ही रहने वाली कनिका नाम की लड़की से शादी की थी. कनिका की हत्या का आरोप उसके ही पिता विजयपाल और उसके साथी पर लगा है. आरोप है कि लड़की के घरवालों ने ही कनिका की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को गंग नहर में फेंक दिया था.

वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविलअस्पताल में भिजवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: सोनीपत कोर्ट शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल कोर्ट के चैंबर नंबर-207 के बाहर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी (Firing In Sonipat Court) गई. गोली लगने के बाद वेदप्रकाश नाम के एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अपनी पत्नी की हत्या के मामले में मुख्य गवाह था. कोर्ट में सुबह-सुबह फायरिंग की घटना सामने आने के बाद चारो तरफ हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक वेदप्रकाश गांव मुकिनपुर का रहने वाला था. उसने गांव की ही रहने वाली कनिका नाम की लड़की से शादी की थी. कनिका की हत्या का आरोप उसके ही पिता विजयपाल और उसके साथी पर लगा है. आरोप है कि लड़की के घरवालों ने ही कनिका की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को गंग नहर में फेंक दिया था.

वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविलअस्पताल में भिजवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 22, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.