सोनीपत: गोहाना बरोदा रोड पर श्री राम ट्रेडर के नाम से लकड़ी के दरवाजे बनाने वाली दुकान की पहली मंजिल पर गुरुवार को आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान व मशीनें जलकर राख हो गई.
आग की सूचना दुकानदार को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दी. सूचना पाकर दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने का कारण शॉट शर्किट बताया जा रहा है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रात करीब एक बजे पड़ोस में रहने वाले उनके जानकर का फोन आया कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है. मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान में से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही थी.
ये भी पढ़ें- क्राइम जब तक कम नहीं होता तब तक जारी रहेगा चालान काटना- गोहाना एएसपी
आप पास के सभी लोग अपने घरों सें बाहर निकलकर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे. फायर बिर्गेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा 8 लाख रुपये का सामान व लोहे की मशीनें जल कर खाक हो चुकी थी. बिल्डिंग को भी काफी नुकसान हुआ है. आग से उनकी सालों की मेहनत पर पानी फिर गया है.