सोनीपत: गोहाना शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आगजनी की घटना से निपटने के लिए दमकल विभाग हमेशा मुस्तैद रहता है, लेकिन दमकल विभाग की फीस समय पर ना देने से विभाग का लाखों रूपये का बकाया लटका हुआ है.
गोहाना के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 10 साल से 12 लाख के करीब का बकाया पड़ा हुआ है. जिसको लेकर संबंधित ग्राम पंचायतों को नोटिस भी दिया जा चुका है. गोहाना दमकल विभाग अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि गोहाना के ग्रामिण क्षेत्रों में 12 लाख का भुगतान बकाया है. जिसकों लेकर बार-बार नोटिस देने के बाद भी फीस जमा नहीं करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- सब्जियों का निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, इजरायल की तर्ज पर हो रहा काम
दमकल विभाग अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र के लोग समय पर फीस जमा करवा देते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 10 साल से बकाया ज्यों का त्यों बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर दमकर विभाग का बकाया सही समय पर वापस नहीं आएगा तो इससे दमकल विभाग में कई तरह की दिक्कतें सामने आती हैं.