ETV Bharat / state

खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज के सभी 423 फायर सिलेंडर हुए एक्सपायर, आगजनी की घटना राम भरोसे

महिला मेडिकल कॉलेज परिसर में अलग-अलग 423 फायर सिलेंडर हैं. हैरानी की बात ये है कि सारे सिलेंडर एक्सपायर हो चुके हैं.

Fire cylinders expired Khanpur College Gohana
Fire cylinders expired Khanpur College Gohana
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 6:28 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:24 PM IST

सोनीपत: गोहाना के खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज के परिसर में करीब 423 फायर सिलेंडर लगे हैं. हैरानी की बात ये है कि सभी फायर सिलेंडर एक्सपायर हो चुके हैं. अगर कोई आगजनी की घटना मेडिकल कॉलेज में हो जाए तो रोकने के लिए मेडिकल प्रशासन के पास इंतजाम राम भरोसे हैं.

बता दें कि सभी फायर सिलेंडर की अवधि 13 फरवरी तक थी. अवधि खत्म होने बाद दोबारा से रीफिल करके लगाने होते हैं, लेकिन अभी तक मेडिकल प्रशासन ने फायर सिलेंडर परिसर में रीफिल करके नहीं लगाए हैं.

खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज के सभी 423 फायर सिलेंडर हुए एक्सपायर

ये भी पढ़ें- निजीकरण के विरोध में फतेहाबाद के सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी, लगाए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे

महिला मेडिकल कॉलेज के फायर ऑफिसर भीम सिंह ने बताया कि मेडिकल परिसर में अलग-अलग 423 फायर सिलेंडर हैं. जिसमें मैक्सिमम CO2 हैं और ड्राई केमिकल पाउडर हैं. 13 फरवरी तक इनकी चलने की अवधि थी. जो 1 साल होने के बाद अब खत्म हो चुकी है. अब नए सिलेंडर लगाने के लिए प्रोसेसिंग में डाले हुए हैं. अब कोटेशन लेकर दोबारा से रीफिल करके लगाने का काम किया जाएगा अभी 15 से 20 दिन फायर सिलेंडर रीफिल होने में और समय लगेगा.

सोनीपत: गोहाना के खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज के परिसर में करीब 423 फायर सिलेंडर लगे हैं. हैरानी की बात ये है कि सभी फायर सिलेंडर एक्सपायर हो चुके हैं. अगर कोई आगजनी की घटना मेडिकल कॉलेज में हो जाए तो रोकने के लिए मेडिकल प्रशासन के पास इंतजाम राम भरोसे हैं.

बता दें कि सभी फायर सिलेंडर की अवधि 13 फरवरी तक थी. अवधि खत्म होने बाद दोबारा से रीफिल करके लगाने होते हैं, लेकिन अभी तक मेडिकल प्रशासन ने फायर सिलेंडर परिसर में रीफिल करके नहीं लगाए हैं.

खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज के सभी 423 फायर सिलेंडर हुए एक्सपायर

ये भी पढ़ें- निजीकरण के विरोध में फतेहाबाद के सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी, लगाए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे

महिला मेडिकल कॉलेज के फायर ऑफिसर भीम सिंह ने बताया कि मेडिकल परिसर में अलग-अलग 423 फायर सिलेंडर हैं. जिसमें मैक्सिमम CO2 हैं और ड्राई केमिकल पाउडर हैं. 13 फरवरी तक इनकी चलने की अवधि थी. जो 1 साल होने के बाद अब खत्म हो चुकी है. अब नए सिलेंडर लगाने के लिए प्रोसेसिंग में डाले हुए हैं. अब कोटेशन लेकर दोबारा से रीफिल करके लगाने का काम किया जाएगा अभी 15 से 20 दिन फायर सिलेंडर रीफिल होने में और समय लगेगा.

Last Updated : Mar 16, 2021, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.