सोनीपत: गोहाना के खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज के परिसर में करीब 423 फायर सिलेंडर लगे हैं. हैरानी की बात ये है कि सभी फायर सिलेंडर एक्सपायर हो चुके हैं. अगर कोई आगजनी की घटना मेडिकल कॉलेज में हो जाए तो रोकने के लिए मेडिकल प्रशासन के पास इंतजाम राम भरोसे हैं.
बता दें कि सभी फायर सिलेंडर की अवधि 13 फरवरी तक थी. अवधि खत्म होने बाद दोबारा से रीफिल करके लगाने होते हैं, लेकिन अभी तक मेडिकल प्रशासन ने फायर सिलेंडर परिसर में रीफिल करके नहीं लगाए हैं.
महिला मेडिकल कॉलेज के फायर ऑफिसर भीम सिंह ने बताया कि मेडिकल परिसर में अलग-अलग 423 फायर सिलेंडर हैं. जिसमें मैक्सिमम CO2 हैं और ड्राई केमिकल पाउडर हैं. 13 फरवरी तक इनकी चलने की अवधि थी. जो 1 साल होने के बाद अब खत्म हो चुकी है. अब नए सिलेंडर लगाने के लिए प्रोसेसिंग में डाले हुए हैं. अब कोटेशन लेकर दोबारा से रीफिल करके लगाने का काम किया जाएगा अभी 15 से 20 दिन फायर सिलेंडर रीफिल होने में और समय लगेगा.