सोनीपत: आबकारी और कराधान विभाग की तरफ से एक फर्म संचालक के खिलाफ 11 लाख 36 हजार 507 रुपये के टैक्स चोरी के आरोप में खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि खरखौदा में दिखाए गए एक एड्रेस पर येलो लाइन ट्रेडिमेंस नाम से एक फर्म संचालित की जा रही थी.
जिसकी जांच करने पर पाया गया कि उक्त फर्म संचालक ने 11 लाख 36 हजार 507 रुपये के टैक्स चोरी की है. आबकारी एवं कराधान अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि खरखौदा में संचालित येलो लाइल ट्रेडिमेंस फर्म द्वारा दर्शाए गए एड्रेस पर जब जांच की गई तो मौके पर कोई फर्म चलती हुई नहीं मिली.
इसके बाद फर्म द्वारा जिन दूसरी फर्मों के साथ सामान की खरीद-फरोख्त की गई थी, जोकि दिल्ली की हैं के पतों की भी जांच की गई, लेकिन उनके बारे में भी कहीं कोई जानकारी नहीं मिल पाई. इससे साफ जाहिर होता है कि किसी ने सेल ट्रैक्स की चोरी करने के लिए फर्जी फर्म खोल रखी थी. जिसे लेकर अब एक शिकायत खरखौदा थाने में फर्म मालिक के खिलाफ दी गई है. जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.