ETV Bharat / state

खरखौदा में फर्म संचालक पर टैक्स चोरी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज - फर्म संचालक मामला दर्ज

खरखौदा के एक फर्म संचालक पर लाखों रुपये के टैक्स चोरी का आरोप लगा है. आबकारी विभाग की शिकायत पर पुलिस ने फर्म संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

FIR registered firm operator kharkhoda
FIR registered firm operator kharkhoda
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:46 AM IST

सोनीपत: आबकारी और कराधान विभाग की तरफ से एक फर्म संचालक के खिलाफ 11 लाख 36 हजार 507 रुपये के टैक्स चोरी के आरोप में खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि खरखौदा में दिखाए गए एक एड्रेस पर येलो लाइन ट्रेडिमेंस नाम से एक फर्म संचालित की जा रही थी.

जिसकी जांच करने पर पाया गया कि उक्त फर्म संचालक ने 11 लाख 36 हजार 507 रुपये के टैक्स चोरी की है. आबकारी एवं कराधान अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि खरखौदा में संचालित येलो लाइल ट्रेडिमेंस फर्म द्वारा दर्शाए गए एड्रेस पर जब जांच की गई तो मौके पर कोई फर्म चलती हुई नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- रोहतक हत्याकांडः आरोपी की मां बोली, सुखविंदर हमारा बेटा नहीं हो सकता पुलिस चाहे तो उसे मार दे

इसके बाद फर्म द्वारा जिन दूसरी फर्मों के साथ सामान की खरीद-फरोख्त की गई थी, जोकि दिल्ली की हैं के पतों की भी जांच की गई, लेकिन उनके बारे में भी कहीं कोई जानकारी नहीं मिल पाई. इससे साफ जाहिर होता है कि किसी ने सेल ट्रैक्स की चोरी करने के लिए फर्जी फर्म खोल रखी थी. जिसे लेकर अब एक शिकायत खरखौदा थाने में फर्म मालिक के खिलाफ दी गई है. जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सोनीपत: आबकारी और कराधान विभाग की तरफ से एक फर्म संचालक के खिलाफ 11 लाख 36 हजार 507 रुपये के टैक्स चोरी के आरोप में खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि खरखौदा में दिखाए गए एक एड्रेस पर येलो लाइन ट्रेडिमेंस नाम से एक फर्म संचालित की जा रही थी.

जिसकी जांच करने पर पाया गया कि उक्त फर्म संचालक ने 11 लाख 36 हजार 507 रुपये के टैक्स चोरी की है. आबकारी एवं कराधान अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि खरखौदा में संचालित येलो लाइल ट्रेडिमेंस फर्म द्वारा दर्शाए गए एड्रेस पर जब जांच की गई तो मौके पर कोई फर्म चलती हुई नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- रोहतक हत्याकांडः आरोपी की मां बोली, सुखविंदर हमारा बेटा नहीं हो सकता पुलिस चाहे तो उसे मार दे

इसके बाद फर्म द्वारा जिन दूसरी फर्मों के साथ सामान की खरीद-फरोख्त की गई थी, जोकि दिल्ली की हैं के पतों की भी जांच की गई, लेकिन उनके बारे में भी कहीं कोई जानकारी नहीं मिल पाई. इससे साफ जाहिर होता है कि किसी ने सेल ट्रैक्स की चोरी करने के लिए फर्जी फर्म खोल रखी थी. जिसे लेकर अब एक शिकायत खरखौदा थाने में फर्म मालिक के खिलाफ दी गई है. जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.