सोनीपत: कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में सोनीपत के सिंघु बॉर्डर से किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें नजर आ रही है. किसानों ने अब कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अस्थाई घर बनाने शुरू कर दिए हैं.
ईटीवी भारत की टीम लगातार किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें दिखा रही हैं और अब जैसे-जैसे कड़ाके की ठंड उत्तर भारत में पड़ रही है. वैसे-वैसे किसान भी हाईटेक होते हुए नजर आ रहे हैं. किसानों ने ठंड से बचने के लिए अस्थाई घर बनाने शुरू कर दिए हैं. एक तरफ दीवार है और ऊपर टीन शेड लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें: किसानों के मुद्दे पर सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बोले- जल्द निकलेगा बीच का रास्ता
बता दें कि किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को आठवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही. सरकार और किसान के बीच अगली बैठक 15 जनवरी को होगी. किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार ठंड में डटे हुए हैं.