सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसानों और आढ़तियों ने इन तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश भर की अनाज मंडियों के बाहर प्रदर्शन किया.
सोनीपत नई अनाज मंडी के बाहर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसानों और आढ़तियों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को एक बार फिर चेताया कि जब तक ये तीन कृषि कानून वापस नहीं होंगे. वो दिल्ली की सीमाओं से आंदोलन खत्म करने वाले नहीं हैं. वहीं किसानों ने आज ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन के साथ मिलकर मांग की कि एमएसपी पर कानून बनाया जाए और ये तीन कृषि कानून वापस हो.
ये भी पढ़ें:किसानों की हालत देखकर हिसार के 8 युवाओं ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु
बता दें कि, सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक की और बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को अपनी फसल की फरद ना देने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:फसल बेचते समय अपना लैंड रिकॉर्ड नहीं देंगे किसान: संयुक्त किसान मोर्चा
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार फसल बेचते समय लैंड रिकॉर्ड मांगती है और संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किसानों को आह्वान किया गया है कि वो अपनी फसल बेचते समय कोई भी लैंड रिकॉर्ड नहीं देंगे. इसके अलावा 19 तारीख को मंडियों में व्यापारियों के साथ प्रदर्शन होगा और 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की याद में श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं 26 तारीख को पूर्ण तरह भारत बंद रहेगा.