सोनीपतः तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है और सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने अब एक अस्थाई हॉस्पिटल भी बना दिया है ताकि किसानों की सेहत का ख्याल रखा जा सके.
सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर अलग-अलग तस्वीरें किसान आंदोलन की निकल कर सामने आ रही हैं सोनीपत सिंधु बॉर्डर पर मुख्य मंच के बिल्कुल साथ में अब किसानों के लिए पंजाब से आए युवकों ने एक अस्थाई हॉस्पिटल का निर्माण किया है. इस हॉस्पिटल में 8 बेड की व्यवस्था की गई है.
अस्थाई अस्पताल में ये सुविधाएं
- 8 बेड
- ऑक्सीजन सिलेंडर
- बीपी मशीन
- ईसीजी मशीन
ये भी पढ़ेंः कृषि कानून गतिरोध : भूपेंद्र सिंह मान सुप्रीम कोर्ट की चार सदस्यीय कमेटी से अलग हुए
क्या बोले अस्पताल संचालक ?
इस हॉस्पिटल की व्यवस्था संभालने वाले अवतार सिंह ने कहा कि अभी हमारे पास डायरिया, हाई बीपी और शुगर के मरीज आ रहे हैं. इस हॉस्पिटल में हमने 8 बेड लगाए हैं, केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार को यहां पर किसानों के लिए मेडिकल सुविधाएं देनी चाहिए थी लेकिन वह सुविधाएं सरकार नहीं दे रही हैं इसलिए हमने यहां पर इस तरह की सुविधाएं की हैं ताकि हमारे आंदोलन को कमजोर कोई ना कर सके. पंजाब से आए किसानों ने कहा कि हम यहां पर हर प्रकार की सुविधाओं से लैस हैं और हम जो टैक्स देते हैं वह भी सरकार हमारे ऊपर नहीं खर्च रही है.