सोनीपत: दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली. इस ट्रैक्टर परेड में यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों के किसानों ने भाग लिया. इस दौरान सोनीपत में सिंघु बॉर्डर से भी दिल्ली जाने के लिए काफी संख्या में किसान ट्रैक्टर पर निकले.
ट्रैक्टर मार्च के लिए सिंघु बॉर्डर पर लाखों ट्रैक्टर पहुंचे थे जिस वजह से यहां कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया. जाम के कारण हजारों ट्रैक्टर सिंघु बॉर्डर पर ही फंस कर रह गए. जो ट्रैक्टर सिंघु बॉर्डर पर फंसे थे अब वो वापस लौटने लगे हैं.
बता दें कि, सोनीपत पुलिस ने भी ट्रैक्टर मार्च के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. भारी मात्रा में नेशनल हाईवे-44 पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ हरियाणा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. बहालगढ़ चौक से लेकर धरना स्थल तक केवल ट्रैक्टर और धरने में शामिल लोगों को ही जाने दिया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड में हिंसा : दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश