सोनीपत: गांव शामड़ी सिसान के एक व्यक्ति के मोबाइल पर 25 लाख रुपये की लॉटरी निकलने का मैसेज भेजकर उससे 2.13 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. व्यक्ति से पैसे इनामी राशि देने के नाम पर टैक्स के रुपये में ठगे गए. जब व्यक्ति को पता लगा तो उसने पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गांव शामड़ी सिसान के रहने वाले किसान नेत्रपाल ने पुलिस को बताया कि उसके व्हाट्सएप पर मैसेज आया था कि आपकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है, जिस पर उससे टैक्स के नाम पर 12,000 रुपये मांगे गए.
ये भी पढ़ें- ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में कोरोना की दस्तक, 31 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 358
किसान को जिस व्यक्ति का खाता नंबर दिया गया था उसमें 4 मई को उसने राशि डाल दी. उसके बाद फिर से कॉल कर उससे 21,000 रुपये डलवा लिए गए. उसके बाद मैसेज भेजकर फिर से 60,000 रुपये डालने को कहा तो उसने 40000 रुपये डाल लिए. मामला यहीं नहीं रुका, उसके बाद फिर से किसान से 40,000 रुपये की मांग की गई तो उसने 5 मई को वह भी डलवा दिए.
उसके बाद एक अन्य खाते में 20,000 व 80,000 रुपये डलवा दिए. जब किसान ने आरोपियों से कहा कि उसको अभी तक लॉटरी का पैसा नहीं मिला है तो बाद में उनसे संपर्क नहीं हो सका. तब किसान को ठगी का पता लगा. जिस पर पुलिस को अवगत कराया. सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 जन शिकायतों के निवारण में हरियाणा रहा अव्वल, केंद्र ने की तारीफ