सोनीपत: कुंडली सिंघु बॉर्डर पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की बैठक चल रही (Farmer Protest Against Farmer Leader) है. किसान की यह बैठक सरकार के साथ हुई लिखित में आश्वासन के बाद भी मांगे पूरी न होने पर की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन ऑफिस के बाहर ही किसान नेताओं के खिलाफ कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान अपने गले में लोहे की जंजीर बांधकर किसान नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
विरोध कर रहे किसानों का आरोप है कि किसान नेताओं ने मांग पूरी ना होने पर ही आंदोलन को समाप्त कर दिया. जिन किसानों ने आंदोलन के दौरान अपनी कुर्बानी दी ये लोग उनकी कुर्बानी को भूल गए. आंदोलन से पहले जो किसान नेता चुनाव न लड़ने की बात कह रहे थे. वह खुद ही अब चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि आंदोलन खत्म करने से पहले किसानों नेताओं ने 15 जनवरी की इस बैठक का ऐलान किया था. इसी के तहत आज की बैठक में संयुक्त मोर्चा के किसान नेता बैठक में शामिल हुए है.
ये भी पढ़ें-कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, इन अहम मुद्दों पर चर्चा
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि किसानों ने मांग पूरी हुए बगैर ही किसान आंदोलन को स्थगित कर दिया. अभी तक एमएसपी पर सरकार ने कोई कानून नहीं बनाया और ना ही कोई गारंटी दी. किसान नेता ने किसानों के साथ नाइंसाफी कर आंदोलन को समाप्त करके चले गए. कुंडली पर अभी भी एमएसपी को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है और जब तक एमएसपी गारंटी नहीं मिलेगी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. हमारी जंजीर तब तक बंधी रहेंगी जब तक एमएसपी पर गारंटी नहीं मिलेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP