ETV Bharat / state

गोहाना किसान हत्या मामला: मृतक परिजनों को मिलेगी पुलिस सुरक्षा, चार को हथियार रखने का लाइसेंस - Farmer Murder Case Gohana

गोहाना किसान हत्या (Farmer Murder Case Gohana) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में इंसाफ की मांग को लेकर परिजनों ने गोहाना सोनीपत-हाईवे पर 2 घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया.

Farmer Murder Case Gohana
Farmer Murder Case Gohana
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 6:40 PM IST

गोहाना: गुरुवार को आपसी झगड़े को लेकर किसान राजेंद्र की 19 गोलियां मारकर हत्या (Farmer Murder Case Gohana) कर दी गई थी. इसके बाद परिजनों ने गोहाना सोनीपत-हाईवे पर 2 घंटे तक रोड जाम किया. सूचना मिलने के बाद गोहाना एसपी और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस प्रशासन के सामने पुलिस सुरक्षा और 4 परिजनों के सरकारी हथियार लाइसेंस बनवाने की शर्त रखी. जिसके बाद प्रशासन ने शर्त मानते हुए जाम को खुलवाया.

गोहाना एएसपी निकिता खट्टर ने बताया कि गुरुवार देर शाम राजेंद्र नाम की किसान की गांव के ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिजनों ने गोहाना सोनीपत हाईवे जाम कर दिया है, उन्होंने मांग की है कि हमें पुलिस सुरक्षा और चार लोगों के हथियार लाइसेंस दिए जाएं, ये मांगें हमने मान ली हैं. महीने के अंदर चार लोगों के हथियार बनवाए जाएंगे. एएसपी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते राजेंद्र की हत्या की गई है. सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है. राजेंद्र की 19 गोलियां मारकर हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ें- काला जठेड़ी गैंग के शूटर ने शख्स को मारी 19 गोलियां, फेसबुक पर लिखा-खेत में पड़ा है उठा लो

गांव दोदवा के सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी शिकायत में बताया कि उसके भाई राजेंद्र और मनप्रीत उर्फ गोल शूटर में करीब आठ महीने पहले कहासुनी हो गई थी. मनप्रीत ने इससे पहले 27 फरवरी को राजेंद्र की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी. तब राजेंद्र गोली लगने से घायल हो गया था, लेकिन बच गया था. लेकिन इस बार बदमाश अपने इरादों में कामयाब हो गए.

गोहाना: गुरुवार को आपसी झगड़े को लेकर किसान राजेंद्र की 19 गोलियां मारकर हत्या (Farmer Murder Case Gohana) कर दी गई थी. इसके बाद परिजनों ने गोहाना सोनीपत-हाईवे पर 2 घंटे तक रोड जाम किया. सूचना मिलने के बाद गोहाना एसपी और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस प्रशासन के सामने पुलिस सुरक्षा और 4 परिजनों के सरकारी हथियार लाइसेंस बनवाने की शर्त रखी. जिसके बाद प्रशासन ने शर्त मानते हुए जाम को खुलवाया.

गोहाना एएसपी निकिता खट्टर ने बताया कि गुरुवार देर शाम राजेंद्र नाम की किसान की गांव के ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिजनों ने गोहाना सोनीपत हाईवे जाम कर दिया है, उन्होंने मांग की है कि हमें पुलिस सुरक्षा और चार लोगों के हथियार लाइसेंस दिए जाएं, ये मांगें हमने मान ली हैं. महीने के अंदर चार लोगों के हथियार बनवाए जाएंगे. एएसपी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते राजेंद्र की हत्या की गई है. सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है. राजेंद्र की 19 गोलियां मारकर हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ें- काला जठेड़ी गैंग के शूटर ने शख्स को मारी 19 गोलियां, फेसबुक पर लिखा-खेत में पड़ा है उठा लो

गांव दोदवा के सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी शिकायत में बताया कि उसके भाई राजेंद्र और मनप्रीत उर्फ गोल शूटर में करीब आठ महीने पहले कहासुनी हो गई थी. मनप्रीत ने इससे पहले 27 फरवरी को राजेंद्र की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी. तब राजेंद्र गोली लगने से घायल हो गया था, लेकिन बच गया था. लेकिन इस बार बदमाश अपने इरादों में कामयाब हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.