सोनीपत: सोनीपत के बत्रा बुक डिपो के गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की टीम और एनसीईआरटी के अधिकारियों ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गोदाम से एनसीईआरटी की जगह नकली किताबें बरामद की गई है. यह सभी किताबें 9वीं और 10वीं कक्षा की है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अब कॉपीराइट के अलावा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.
सोनीपत के बत्रा बुक डिपो के गोदाम पर छापा: सीएम फ्लाइंग टीम ने गुरुवार को सोनीपत में किताबों के गोदाम पर छापा मारा. गोदाम में रखी गई किताबों की सीएम फ्लाइंग टीम सोनीपत के साथ ही एनसीईआरटी के अधिकारियों ने जांच की. यह गोदाम सोनीपत के मशहूर बत्रा बुक डिपो का गोदाम है, जहां से हर साल हजारों बच्चे अपनी किताब खरीद कर भविष्य को संवारने का काम करते हैं. सरकार और शिक्षा विभाग ने बच्चों को एनसीईआरटी की किताबें ही देने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें : कुरुक्षेत्र पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 8 बाइक बरामद
एनसीईआरटी की नकली किताबें बरामद: इसके बावजूद बुक डिपो संचालक नियमों की अवहेलना कर नकली किताबें बेच रहे हैं. सोनीपत में किताबों के गोदाम पर रेड के दौरान टीम को हजार से ज्यादा एनसीईआरटी की नकली किताबें बरामद हुई हैं. यहां बरामद सभी नकली किताबें नौवीं और दसवीं कक्षा की हैं. इस पर संयुक्त टीम के अधिकारियों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
कॉपीराइट एक्ट का केस होगा दर्ज: एनसीईआरटी अधिकारी प्रकाश का कहना है कि वह एनसीईआरटी किताबों की जांच के लिए सोनीपत पहुंचे थे. यहां पर असली किताबों की जगह हजार से अधिक एनसीईआरटी की नकली किताबें बरामद हुई है. कार्रवाई के दौरान टीम ने गोदाम के मालिक को मौके पर बुलाया. टीम इस संबंध में गोदाम मालिक से पूछताछ करेगी. अधिकारियों ने कहा कि गोदाम मालिक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के अलावा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया जाएगा.