सोनीपत: गोहाना के एसडीम कार्यालय और लघु सचिवालय में अब ई-ऑफिस के माध्यम से फाइलों का आदान-प्रदान किया जाएगा. हरियाणा सरकार द्वारा ई-ऑफिस पोर्टल लॉन्च किया गया था.
जिसके बाद गोहाना लघु सचिवालय में ई-ऑफिस पर काम करना शुरू हो चुका है. गोहाना एसडीम ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं और ट्रेनिंग भी दी है कि सभी ई-ऑफिस के जरिए फाइलों का आदान प्रदान करें.
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ई-ऑफिस का शुभारंभ किया है. ई-ऑफिस के माध्यम से फाइलों का आदान-प्रदान किया जाएगा. जिसका फायदा आम जनता और अधिकारी को मिलेगा, क्योंकि फाइल का स्टेटस पता चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा ओलंपिक एसोसिशन चुनाव के मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी
एसडीएम ने बताया कि ई-ऑफिस से आने वाले समय में बड़ा फायदा होने वाला है, क्योंकि पेपर वर्क बिल्कुल खत्म हो जाएगा. जिससे आम जनता के जो पेपर पर पैसे लगते थे वो बिल्कुल खत्म हो जाएंगे. ये पोर्टल के माध्यम से पूरी फाइल बनकर तैयार हो जाएगी. जिससे फाइल का काम आगे चलता रहेगा.