ETV Bharat / state

Encounter In Sonipat: पुलिस और गैंगस्टर कर्ण के बीच मुठभेड़, पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के आरोपी के पैर में लगी गोली, अवैध हथियार बरामद

Encounter In Sonipat: शुक्रवार देर रात गैंगस्टर कर्ण और सोनीपत पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पैर में गोली लगने से गैंगस्टर कर्ण घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

encounter in sonipat police and gangster
encounter in sonipat police and gangster
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2023, 12:32 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 2:30 PM IST

पुलिस और गैंगस्टर कर्ण के बीच मुठभेड़, पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के आरोपी के पैर में लगी गोली

सोनीपत: नाहरी गांव सोनीपत में पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. देर रात पुलिस और गैंगस्टर कर्ण के बीच मुठभेड़ हुई. पैर में गोली लगने से गैंगस्टर कर्ण घायल हो गया. जिसके बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट ने गैंगस्टर कर्ण को इलाज के खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कर्ण को खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Double Murder in Sonipat: सोनीपत के लाठ गांव में डबल मर्डर, पुरानी रंजिश में 2 पूर्व फौजियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, करीब 30 राउंड फायरिंग से दहला इलाका

कर्ण पर सोनीपत पुलिस में कई मुकदमे दर्ज हैं. पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के बाद इस पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. एसीपी राहुल देव ने बताया कि सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट देर रात नाहरी गांव के पूर्व सरपंच सुनील की हत्या में शामिल गैंगस्टर कर्ण और उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. तभी उनकी टीम को सूचना मिली कि कर्ण गांव फिरोजपुर बांगर की तरफ आ रहा है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया. जिसके बाद कर्ण ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई तो गोली कर्ण के पैर में लगी, जिसको एंटी गैंगस्टर यूनिट ने घायल हालत में खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. एसीपी क्राइम राहुल देव ने बताया कि गांव नाहरी के पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड में शामिल कर्ण को एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- जींद सरपंच हत्याकांड: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 आरोपी गोली लगने से घायल

कर्ण ने एंटी गैंगस्टर यूनिट पर एक राउंड फायर किया था. इसके कब्जे से एक देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है. कर्ण के पैर में गोली लगी है. कर्ण पर सोनीपत पुलिस के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं और इस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. कर्ण का इलाज अब खानपुर पीजीआई में किया करवाया जाएगा. सोनीपत पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. ये मुठभेड़ सोनीपत के गांव फिरोजपुर बांगर और जाटोला रोड पर देर रात हुई है.

पुलिस और गैंगस्टर कर्ण के बीच मुठभेड़, पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के आरोपी के पैर में लगी गोली

सोनीपत: नाहरी गांव सोनीपत में पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. देर रात पुलिस और गैंगस्टर कर्ण के बीच मुठभेड़ हुई. पैर में गोली लगने से गैंगस्टर कर्ण घायल हो गया. जिसके बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट ने गैंगस्टर कर्ण को इलाज के खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कर्ण को खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Double Murder in Sonipat: सोनीपत के लाठ गांव में डबल मर्डर, पुरानी रंजिश में 2 पूर्व फौजियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, करीब 30 राउंड फायरिंग से दहला इलाका

कर्ण पर सोनीपत पुलिस में कई मुकदमे दर्ज हैं. पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के बाद इस पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. एसीपी राहुल देव ने बताया कि सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट देर रात नाहरी गांव के पूर्व सरपंच सुनील की हत्या में शामिल गैंगस्टर कर्ण और उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. तभी उनकी टीम को सूचना मिली कि कर्ण गांव फिरोजपुर बांगर की तरफ आ रहा है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया. जिसके बाद कर्ण ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई तो गोली कर्ण के पैर में लगी, जिसको एंटी गैंगस्टर यूनिट ने घायल हालत में खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. एसीपी क्राइम राहुल देव ने बताया कि गांव नाहरी के पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड में शामिल कर्ण को एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- जींद सरपंच हत्याकांड: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 आरोपी गोली लगने से घायल

कर्ण ने एंटी गैंगस्टर यूनिट पर एक राउंड फायर किया था. इसके कब्जे से एक देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है. कर्ण के पैर में गोली लगी है. कर्ण पर सोनीपत पुलिस के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं और इस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. कर्ण का इलाज अब खानपुर पीजीआई में किया करवाया जाएगा. सोनीपत पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. ये मुठभेड़ सोनीपत के गांव फिरोजपुर बांगर और जाटोला रोड पर देर रात हुई है.

Last Updated : Sep 16, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.