सोनीपत: नाहरी गांव सोनीपत में पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. देर रात पुलिस और गैंगस्टर कर्ण के बीच मुठभेड़ हुई. पैर में गोली लगने से गैंगस्टर कर्ण घायल हो गया. जिसके बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट ने गैंगस्टर कर्ण को इलाज के खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कर्ण को खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया.
कर्ण पर सोनीपत पुलिस में कई मुकदमे दर्ज हैं. पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के बाद इस पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. एसीपी राहुल देव ने बताया कि सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट देर रात नाहरी गांव के पूर्व सरपंच सुनील की हत्या में शामिल गैंगस्टर कर्ण और उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. तभी उनकी टीम को सूचना मिली कि कर्ण गांव फिरोजपुर बांगर की तरफ आ रहा है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया. जिसके बाद कर्ण ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई तो गोली कर्ण के पैर में लगी, जिसको एंटी गैंगस्टर यूनिट ने घायल हालत में खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. एसीपी क्राइम राहुल देव ने बताया कि गांव नाहरी के पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड में शामिल कर्ण को एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- जींद सरपंच हत्याकांड: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 आरोपी गोली लगने से घायल
कर्ण ने एंटी गैंगस्टर यूनिट पर एक राउंड फायर किया था. इसके कब्जे से एक देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है. कर्ण के पैर में गोली लगी है. कर्ण पर सोनीपत पुलिस के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं और इस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. कर्ण का इलाज अब खानपुर पीजीआई में किया करवाया जाएगा. सोनीपत पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. ये मुठभेड़ सोनीपत के गांव फिरोजपुर बांगर और जाटोला रोड पर देर रात हुई है.