सोनीपत के मलिकपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 50 साल के चाचा की ईंट और पत्थरों से पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद सोनीपत मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
खबर है कि सोनीपत के मलिकपुर गांव के रहने वाले श्रीओम का अपने ही परिवार के लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस जमीन विवाद में उसके भतीजे रोमी ने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर श्रीओम की ईंट और पत्थरों से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर डाली. जैसे ही गांव के लोगों को इस वारदात के बारे में पता चला तो सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत मुरथल थाना पुलिस के साथ एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है. मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि गांव मलिकपुर के रहने वाले 50 वर्षीय श्री ओम की उसके भतीजे रोमी और उसके साथी दीपक ने ईंट और पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी है.
जांच अधिकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में अभी तक प्राथमिक जांच में ये सामने आया है कि उसके भतीजे और उसका जमीनी विवाद चल रहा था. जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. रोमी और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.