सोनीपत: खरखौदा पुलिस स्टेशन में क्षेत्र वासियों के साथ हुई बैठक के दौरान डीएसपी डॉ. रविंद्र कुमार ने गणतंत्र दिवस पर होने जा रही किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर चर्चा की. डीएसपी ने लोगों से कहा कि किसान परेड के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्थ बनाए रखने की जरूरत है. अगर हम सर्तक रहेंगे तो क्षेत्र में शांति बनाकर रख सकते हैं, क्योंकि इस दौरान कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने कोशिश सकता है.
इस दौरान डीएसपी डॉ. रविंद्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और गांव स्तर पर लोगों से अपील करें कि अगर कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का काम करता है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी जाए.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर हरियाणा में किसान नहीं करेंगे किसी भी मंत्री या नेता का विरोध
उन्होंने कहा कि किसी अफवाह के चलते क्षेत्र में किसी प्रकार का भी नुकसान करने का प्रयास ना करें. इस दौरान डीएसपी ने ग्रामीणों को ग्रामीण इलाकों में ठीकरी पहरा देने की भी सलाह दी है.