सोनीपत: गोहाना के गांव भैंसवाल कलां के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. लोगों के पीने के पानी के लिए गांव में डिग्गी बनी हुई है, लेकिन इस डिग्गी में बने हुए तालाबों में काई और कीचड़ जमी हुई है. तालाबों में गंदगी की वजह से मछलियां भी मर गई हैं. पीने का साफ पानी ना मिलने से ग्रामीण काफी परेशान हैं. बता दें कि ये गांव बीजेपी नेता और अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त का गांव है.
5 साल से गंदे पड़े तालाब
पीने के पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण डिग्गी पर इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि पिछले 5 सालों से यहां एक बार भी सफाई नहीं हुई है. गांव के करीब 5 हजार लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. लोग गंदे पानी की शिकायत भी कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इस बात की जानकारी जन स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया.
लोगों ने की साफ पानी की मांग
डिग्गी पर आए ग्रामीण कप्तान का कहना है कि करीब 5 साल पहले यहां सफाई हुई थी. तब से अभी तक एक बार भी इस तालाब की सफाई नहीं हुई है. गांव की अधिकतर आबादी इस गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर है. इस तालाब की सफाई सिर्फ कागजों में की जाती है. असल में इस तालाब की हकीकत आपके सामने है. साथ ही ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द तालाब की सफाई करवाई जाए, जिससे कि उनको पीना का साफ पानी मिल सके.
ये भी पढ़ें:- गंभीर बड़े जिज्ञासु और खेल के प्रति पूरी तरह से जुनूनी थे : लक्ष्मण
गांव भैंसवाल के ग्रामीण सोनू मलिक का कहना है कि तालाब के अंदर बहुत गंदगी है. तालाब में करीब 3 फीट तक गंदगी भरी हुई है. ग्रामीण लोग पहले से ही कोरोना से परेशान हैं. अगर इन तालाबों को पानी पीएंगे तो और भी खतरा है. तालाबों में गंदगी की वजह से मच्छर भी पैदा हो रहे हैं, इनसे मलेरिया जैसी घातक बीमारियों का खतरा बना हुआ है. साथ ही ग्राणीण ने कहा कि सरकार हमें जल्द साफ पानी मुहैया कराए.