गोहाना: रबी की फसल में गेहूं की बिजाई किस टाइम पर करनी चाहिए और किस-किस गेहूं के बीज की किस समय पर बिजाई की जा सकती है. इसकी जानकारी गोहाना कृषि अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र मेहरा ने दी.
डॉक्टर राजेंद्र मेहरा ने बताया कि गेहूं का बीज कई किस्म का होता है. गेहूं की बिजाई समय के अनुसार ही करनी चाहिए, ताकि किसान को नुकसान ना हो.
गोहाना कृषि अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र मेहरा ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में कहा कि रबी सीजन में गेहूं की फसल मुख्य है और इसकी बिजाई अब जोरों पर है. वैज्ञानिक तौर पर देखें तो गेहूं की बिजाई का समय 25 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर तक है.
अगर तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है तो ये वक्त बिजाई के लिए बिल्कुल ठीक है.
इन किस्म की 25 नवंबर से पहले हो जानी चाहिए बिजाई
- HD 2976
- HD 3068
- WH711
- WH1105
- WH1184
इन किस्म की 25 नवंबर के बाद हो सकती है बिजाई
- RAJ3765
- PBW 373
- WH1025
- WH1124
इस किस्मों की बिजाई पछेती यानी 25 नवंबर के बाद की जा सकती है. क्योंकि ये किस्म पकने में कम वक्त लेती हैं. ये किस्म पहले वाली किस्म के साथ ही तैयार हो जाती है.