सोनीपत: कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा और पंजाब का किसान लगातार सड़कों पर है और अब तो पंजाब के कलाकारों के साथ इनको हरियाणवी कलाकारों का भी समर्थन मिल रहा है. बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा के फेमस कलाकार देव कुमार देवा पहुंचे और किसानों का समर्थन किया.
हरियाणवी कलाकार देव कुमार देवा ने खास बातचीत में कहा कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई की वीरवार को होने वाली बातचीत में सरकार किसानों की बात मान लेगी.
किसानों के समर्थन में हरियाणवी कलाकार
हरियाणवी कलाकार ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की बात नहीं मानी तो वो भई किसानों के साथ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं. अगर मेरे देश का किसान दुखी है तो मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा.
देव कुमार देवा ने जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी ये कहकर सत्ता में आई थी वो किसानों की पार्टी है. आज उनके सुर बदल गए हैं. देव कुमार ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर अब भी जेजेपी ने कोई कदम नहीं उठाया तो इसका जवाब जनता अगले विधानसभा चुनाव में देगी.
ये भी पढ़ें- 5 को देशभर में फूंकेंगे अंबानी-अडानी का पुतला, 7 को होगी अवॉर्ड वापसी- किसान
बुधवार को किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसला किया कि हरियाणा के जितने भी सैनिक और कलाकार हैं. मांगें नहीं माने जाने पर वो अवॉर्ड वापसी करेंगे. इस सवाल पर देव कुमार ने कहा कि अगर उनके देश का किसान दुखी है तो कोई भी अवॉर्ड उनके लिए कोई अहमियत नहीं रखता. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो मैं अपने सारे अवॉर्ड वापस कर दूंगा.