सोनीपत: बरोदा उपचुनाव के लिए चुनावी रण में भाजपा, कांग्रेस और इनेलो ने अपने जिन प्रत्याशियों को उतार दिया है. उनमें सबसे ज्यादा धनवान पहलवान योगेश्वर दत्त हैं. योगेश्वर के पास करोड़ों की संपत्ति है और कई लग्जरी गाड़ियां हैं. सभी प्रत्याशियों में योगेश्वर दत्त ही सबसे ज्यादा टैक्स जमा करत हैं. जबकी इनेलो उम्मीदवार पर सबसे ज्यादा देनदारी है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार ऐसे हैं जिनको पास कोई गाड़ी नहीं है.
योगेश्वर दत्त के पास संपत्ति
योगेश्वर दत्त की ओर से दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 5 करोड़ 70 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है और उनकी पत्नी शीतल के नाम एक करोड़ 14 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. योगेश्वर की सालाना आय 2019-20 में 19 लाख 43 हजार रुपये थी जो 2020-21 में अभी तक 10 लाख 67 हजार रुपये है. जबकि उनकी पत्नी शीतल की आय 2019-20 में 2 लाख 51 हजार रुपये थी जो 2020-21 में अभी तक 4 लाख 41 हजार रुपये है. योगेश्वर और पत्नी के पास सोने के अलावा तीन गाड़ियां हैं. योगेश्वर पर 5 लाख 7 हजार रुपये की देनदारी है.
कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज की संपत्ति का ब्यौरा
इंदुराज नरवाल की ओर से दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 70 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इंदुराज और उनकी पत्नी की सालाना आमदनी इतनी नहीं है कि उनको टैक्स भरना पड़े. इंदूराज और पत्नी के पास थोड़ा सोना जरूर है, लेकिन उनके पास एक भी गाड़ी नहीं है. इंदुराज पर किसान क्रेडिट कार्ड की 4 लाख 50 हजार रुपये की देनदारी है
इनेलो उम्मीदवार की संपत्ति का ब्यौरा
इनलो उम्मीदवार जोगेंद्र मलिक की ओर से दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 30 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. उनके पास खेती की कोई जमीन नहीं है. जोगेंद्र की सालाना आय 2018-19 में 4 लाख 83 हजार रुपये थी जो 2019-20 में अभी तक 5 लाख 68 हजार रुपये है. जोगेंद्र के पास 100 ग्राम सोने के अलावा एक गाड़ी और एक ट्रक है. जोगेंद्र पर 30 लाख 50 हजार रुपये की देनदारी है.
ये भी पढ़ें:-बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहा है योगेश्वर दत्त का गांव, देखें ग्राउंड रिपोर्ट