गन्नौर (सोनीपत): कोरोना वायरस के मद्देनजर सोनीपत जिले में लॉकडाउन के बावजूद गन्नौर में बाजार में दुकाने खुली और सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाईं गई. लोगों की भीड़ देखकर ये लग रहा था कि आज के बाद सभी सामान बाजार से खत्म हो रहा है.
सरकार द्वारा लोगों को ये साफ तौर पर बताया गया कि कोरोना एक गंभीर महामारी है और इसके लिए अपने आपको बचाना जरूरी है. क्योंकि ये वायरस एक दूसरे व्यक्ति के सम्पर्क में आने से फैलता है.
प्रशासन ने बंद कराया दुकान
जब बाजार खुलने की सूचना प्रशासन को मिली तो एस.डी.एम. संजय कुमार, गन्नौर डी.एस.पी., गन्नौर एस.एच.ओ. पुलिस टीम के साथ पहुंचे और बाजार को बंद करवाया और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार सरकार के आदेशों की अवेहना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि सरकार ने ये फैसला आप लोगों की भलाई को देखते हुए लिया है. कोरोना अब महामारी को रूप ले चुकी है. इसके रोकथाम के लिए अपने आपको लोगों के सम्पर्क से बचाना होगा. एसडीएम ने कहा कि आवश्यक सेवाओं में पेयजल उपलब्ध करवाना, सीवरेज सेवाएं, बैंकिंग सेवा, टेलिफोन और इंटरनेट सेवा, भोजन, मीडिया, सब्जियां उपलब्ध करवाना, अस्पताल मेडिकल स्टोर की सुविधा, एटीएम, बिजली, पेट्रोल और तेल की सुविधा आदि को शामिल किया गया है और ये जारी रहेंगी. जबकि निजी कॉरपोरेट इकाइयों, फैक्ट्रियों को भी बंद करने के आदेश दिए हैं, बिना अनुमति के इन्हें खोला नहीं जाएगा.
साप्ताहिक बाजार, शॉपिंग मॉल, शॉपिंग सेंटर, शॉपिंग कांपलेक्स, स्थानीय मार्केट को भी बंद रखा जाएगा, केवल इशेंशियल सेवाओं वाली इकाइयों को खोलने की अनुमति दी जाएगी. ऐसी सेवाओं के लिए भी सावधानी बरतना जरूरी किया गया है. इस दौरान संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी प्रोटोकॉल और आपसी आवश्यक दूरी को भी बना कर रखना होगा.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर लोगों की आवाजाही जारी