सोनीपत: खरखौदा नगर पालिका के अधिकारी और पार्षदों के साथ बैठक के बाद नगर निगम आयुक्त जगदीश शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को सीएम की घोषणाओं से जुड़े विकास कार्यों को जल्द-जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है. साथ ही पानी निकासी को लेकर भी नगर पालिका से उचित कदम उठाने का आदेश दिया गया है.
आयुक्त जगदीश शर्मा ने पानी निकासी के साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण के मुद्दे पर प्रकाश डाला और कहा कि जल्द इस समय समस्या से भी शहर को निजात दिलाई जाएगी. शर्मा ने कहा कि शहर में कई जगहों पर अवैध कब्जों की शिकायत भी उन्हें मिली है, इस पर एक्शन लिया जाएगा.
कोरोना महामारी को लेकर जगदीश शर्मा ने कहा कि शहर के लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि मास्क पहनने को लेकर सख्ती बरती जाए, और बिना मास्क घूमने वालों का चालान किया जाए, शर्मा ने कहा कि चालान के साथ पांच मास्क लोगों को दिया जाए.
पढ़ें-कोरोना के बाद 10 लाख किसानों को पीपली में करेंगे इकट्ठा: कांग्रेस