ETV Bharat / state

मृतक पहलवान सागर की मां की मांग- सुशील कुमार से छीने जाएं सारे मेडल और सम्मान - सागर मौत आरोपी सुशील कुमार न्यूज

सागर हत्याकांड में शक की सुइयां अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार की तरफ ही जा रहे हैं. पुलिस सुत्रों के अनुसार दावा है कि इस हत्याकांड में सुशील कुमार का हाथ है. वहीं ईटीवी भारत की टीम जरिए सागर की माता ने सरकार से अपील की है कि सागर को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए और सुशील कुमार से सारे मेडल और सम्मान छीन लीए जाएं.

demand of mother of deceased sagar
मृतक पहलवान सागर के मां की मांग- सुशील कुमार से छीने जाएं सारे मेडल और सम्मान
author img

By

Published : May 25, 2021, 7:14 AM IST

Updated : May 25, 2021, 8:38 AM IST

सोनीपत: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को सोनीपत के पहलवान सागर की हत्या हो गई. इस हत्याकांड में अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया. करीब 18 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन पहलवान सागर के परिजन अभी भी गहरे सदमे में हैं.

'सुशील को दी जाए फांसी'

हमारी टीम ने सोनीपत में मृतक सागर के परिवार से भी बात की. सागर की माता ने ईटीवी भारत के जरिए सरकार से सुशील कुमार की फांसी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सुशील कुमार को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. साथ ही उसे अब खेल और स्टेडियम से बिल्कुल दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार के सभी मेडल भी सरकार को ले लेने चाहिए.

ईटीवी भारत के जरिए मृतक सागर की माता ने की सरकार से अपील, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- क्राइम ब्रांच के पास रिमांड में सुशील, इन सवालों के देने होंगे जवाब

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक 4 मई, 2021 को रात करीब एक-दो बजे दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था. सागर और उसके कुछ दोस्तों को सुशील के साथी स्टेडियम लेकर पहुंचे. यहां सुशील कुमार और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद से ही सुशील कुमार फरार था. लेकिन 23 मई को उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया

बहरहाल सागर हत्याकांड में अदालत ने सुशील को छः दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है. सोमवार से इस मामले की जांच क्राइम शुरू करेगी और इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ करेगी.

ये पढ़ें- पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी का वायरल वीडियो, क्लिक कर देखें

पुलिस के पास सुशील के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य!

सूत्रों का कहना है कि उनके पास इस वारदात में सुशील के शामिल होने के महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं. हत्या का सबसे बड़ा साक्ष्य वह वीडियो है जिसमें सागर की पिटाई हो रही है. पुलिस ने एफएसएल से इस वीडियो की जांच भी करवा ली है. वहां से रिपोर्ट आ चुकी है कि यह वीडियो सही है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

वारदात के दो चश्मदीद सोनू महाल और अमित हैं जो पिटाई से घायल हुए थे. घटनास्थल पर सुशील की मौजूदगी के साक्ष्य भी पुलिस के पास हैं. पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी प्रिंस ने भी सुशील का नाम लिया था. हालांकि इन साक्ष्य के साथ सुशील का अपराध अदालत के समक्ष पुलिस को साबित करना पड़ेगा.

ये पढ़ें- मृतक पहलवान सागर के परिजनों ने इन लोगों पर लगाए सुशील की मदद करने के आरोप

सोनीपत: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को सोनीपत के पहलवान सागर की हत्या हो गई. इस हत्याकांड में अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया. करीब 18 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन पहलवान सागर के परिजन अभी भी गहरे सदमे में हैं.

'सुशील को दी जाए फांसी'

हमारी टीम ने सोनीपत में मृतक सागर के परिवार से भी बात की. सागर की माता ने ईटीवी भारत के जरिए सरकार से सुशील कुमार की फांसी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सुशील कुमार को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. साथ ही उसे अब खेल और स्टेडियम से बिल्कुल दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार के सभी मेडल भी सरकार को ले लेने चाहिए.

ईटीवी भारत के जरिए मृतक सागर की माता ने की सरकार से अपील, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- क्राइम ब्रांच के पास रिमांड में सुशील, इन सवालों के देने होंगे जवाब

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक 4 मई, 2021 को रात करीब एक-दो बजे दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था. सागर और उसके कुछ दोस्तों को सुशील के साथी स्टेडियम लेकर पहुंचे. यहां सुशील कुमार और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद से ही सुशील कुमार फरार था. लेकिन 23 मई को उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया

बहरहाल सागर हत्याकांड में अदालत ने सुशील को छः दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है. सोमवार से इस मामले की जांच क्राइम शुरू करेगी और इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ करेगी.

ये पढ़ें- पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी का वायरल वीडियो, क्लिक कर देखें

पुलिस के पास सुशील के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य!

सूत्रों का कहना है कि उनके पास इस वारदात में सुशील के शामिल होने के महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं. हत्या का सबसे बड़ा साक्ष्य वह वीडियो है जिसमें सागर की पिटाई हो रही है. पुलिस ने एफएसएल से इस वीडियो की जांच भी करवा ली है. वहां से रिपोर्ट आ चुकी है कि यह वीडियो सही है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

वारदात के दो चश्मदीद सोनू महाल और अमित हैं जो पिटाई से घायल हुए थे. घटनास्थल पर सुशील की मौजूदगी के साक्ष्य भी पुलिस के पास हैं. पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी प्रिंस ने भी सुशील का नाम लिया था. हालांकि इन साक्ष्य के साथ सुशील का अपराध अदालत के समक्ष पुलिस को साबित करना पड़ेगा.

ये पढ़ें- मृतक पहलवान सागर के परिजनों ने इन लोगों पर लगाए सुशील की मदद करने के आरोप

Last Updated : May 25, 2021, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.