ETV Bharat / state

भारत बचाओ रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले दीपेंद्र हुड्डा, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना - Deependra Hooda On Sonali Phogat Murder Case

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को सोनीपत पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली में भाग लेने का आह्वान किया. इस दौरान मीडिया के सामने उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार के नीतियों की जमकर आलोचना की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 1:48 PM IST

सोनीपत: कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमलावर होती हुई नजर आ रही है. दिल्ली के रामलीला मैदान (Delhi Ramlila Maidan) में आगामी चार सितंबर को कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी व अग्निपथ के मुद्दे को लेकर एक बड़ी रैली करने जा रही है. इसे भारत बचाओ रैली (Bharat Bachao Rally) का नाम दिया गया है. रैली में देशभर से लोगों को बुलाया जा रहा है. रैली के मद्देनजर कांग्रेस के आला नेता अपने क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें रैली में आने का न्योता दे रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सोनीपत पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भारत बचाओ रैली में आने का न्योता दिया. इसके बाद मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने महंगाई, बेरोजगारी, हरियाणा में बढ़ते हुए अपराध को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना (Deependra Hooda On BJP) साधा.


राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश में महंगाई, बेरोजगारी व अग्निपथ जैसी योजनाओं के चलते देश में आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. इसके चलते चार सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस भारत बचाओ रैली करने जा रही है. हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना देश, सेना और युवाओं के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि इस योजना के दुष्परिणामों का खामियाजा देशभर के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. यही हाल हरियाणा में भी है.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन (Haryana number one in unemployment) है. इसके अलावा आज एक सर्वे आया है. ये सर्वे भारत सरकार का सर्वे है. उसमें ड्रग रिलेटेड डेथ के मामले में हरियाणा ने पंजाब को पछाड़ दिया है और देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है. बेरोजगारी के मामले नीति आयोग और सेंटर ऑफ मॉनिटरिंग इकोनॉमी के अनुसार हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर एक पर है. प्रदेश के सीएम सीएमआई रिपोर्ट की बात करते हैं. सीएमआई की रिपोर्ट में हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर वन पर है तो प्रदेश के नौ जवानों के भविष्य को इस सरकार ने किस बेरोजगारी और नशे और अपराध के गर्त में धकेलने का काम किया इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं.

वहीं मीडिया ने जब उनसे गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने का सवाल किया तो दीपेंद्र हुड्डा इस सवाल पर पार्टी का बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के साथ-साथ राष्ट्रीय कांग्रेस में भी भारतीय जनता पार्टी व अन्य पार्टियों के नेता व पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा जब दीपेंद्र हुड्डा से कुलदीप बिश्नोई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा और कहा राज्यसभा में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के लिए पार्टी छोड़ी है. उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता के लिए वह कभी भी आवाज नहीं उठा पाए. आदमपुर की जनता उनके कार्यों से संतुष्ट नहीं है. भारतीय जनता पार्टी प्रलोभन व जांच एजेंसियों का डर दिखाकर वोट हासिल कर रही है.

वहीं जब उनसे सोनाली फोगाट मामले को लेकर सवाल किया गया तो दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैने पहले भी कहा है आज भी कह रहा हूं कि सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat Murder Case) जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सोनाली फोगाट की बेटी यशोदा को यह पता होना चाहिए कि आखिरकार उसकी मां की मौत में कौन-कौन शामिल है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

सोनीपत: कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमलावर होती हुई नजर आ रही है. दिल्ली के रामलीला मैदान (Delhi Ramlila Maidan) में आगामी चार सितंबर को कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी व अग्निपथ के मुद्दे को लेकर एक बड़ी रैली करने जा रही है. इसे भारत बचाओ रैली (Bharat Bachao Rally) का नाम दिया गया है. रैली में देशभर से लोगों को बुलाया जा रहा है. रैली के मद्देनजर कांग्रेस के आला नेता अपने क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें रैली में आने का न्योता दे रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सोनीपत पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भारत बचाओ रैली में आने का न्योता दिया. इसके बाद मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने महंगाई, बेरोजगारी, हरियाणा में बढ़ते हुए अपराध को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना (Deependra Hooda On BJP) साधा.


राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश में महंगाई, बेरोजगारी व अग्निपथ जैसी योजनाओं के चलते देश में आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. इसके चलते चार सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस भारत बचाओ रैली करने जा रही है. हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना देश, सेना और युवाओं के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि इस योजना के दुष्परिणामों का खामियाजा देशभर के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. यही हाल हरियाणा में भी है.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन (Haryana number one in unemployment) है. इसके अलावा आज एक सर्वे आया है. ये सर्वे भारत सरकार का सर्वे है. उसमें ड्रग रिलेटेड डेथ के मामले में हरियाणा ने पंजाब को पछाड़ दिया है और देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है. बेरोजगारी के मामले नीति आयोग और सेंटर ऑफ मॉनिटरिंग इकोनॉमी के अनुसार हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर एक पर है. प्रदेश के सीएम सीएमआई रिपोर्ट की बात करते हैं. सीएमआई की रिपोर्ट में हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर वन पर है तो प्रदेश के नौ जवानों के भविष्य को इस सरकार ने किस बेरोजगारी और नशे और अपराध के गर्त में धकेलने का काम किया इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं.

वहीं मीडिया ने जब उनसे गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने का सवाल किया तो दीपेंद्र हुड्डा इस सवाल पर पार्टी का बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के साथ-साथ राष्ट्रीय कांग्रेस में भी भारतीय जनता पार्टी व अन्य पार्टियों के नेता व पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा जब दीपेंद्र हुड्डा से कुलदीप बिश्नोई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा और कहा राज्यसभा में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के लिए पार्टी छोड़ी है. उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता के लिए वह कभी भी आवाज नहीं उठा पाए. आदमपुर की जनता उनके कार्यों से संतुष्ट नहीं है. भारतीय जनता पार्टी प्रलोभन व जांच एजेंसियों का डर दिखाकर वोट हासिल कर रही है.

वहीं जब उनसे सोनाली फोगाट मामले को लेकर सवाल किया गया तो दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैने पहले भी कहा है आज भी कह रहा हूं कि सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat Murder Case) जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सोनाली फोगाट की बेटी यशोदा को यह पता होना चाहिए कि आखिरकार उसकी मां की मौत में कौन-कौन शामिल है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

Last Updated : Aug 31, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.