सोनीपत: रोहतक जाट कॉलेज में हुई पांच पहलवान और एक बच्चे की हत्या के मामले को लेकर मृतक कोच मनोज मलिक के परिवार से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मुलाकात की. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत सरगथल गांव पहुंचे और परिवार वालों को सहानुभूति दी.
रोहतक हत्याकांड पर बोले दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी न्याय के लिए मृतक के परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि पूरे परिवार के साथ हमारी सांत्वना है. दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा में ऐसी अनहोनी न कभी देखी और ना ही सुनी थी. उन्होंने कहा कि पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है कांग्रेस पार्टी इन परिवारों के साथ है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड को लेकर वो निशब्द है.
उन्होंने कहा कि रोहतक में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा क्राइम के मामले में हरियाणा पूरे देश में ऊपर है. उन्होंने कहा कि ऐसी हो रही हत्या और बढ़ रहे अपराध सरकार की विफलता का प्रतीक है. सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज रोहतक हत्याकांड में मृतक मनोज मलिक के परिवार से मिलने पहुंचा हूं.
ये भी पढ़ें- रोहतक हत्याकांड: आरोपी सुखविंदर सिंह की पुलिस रिमांड 5 दिन बढ़ी
बढ़ते अपराध सरकार की विफलता
इस दौरान उन्होंने परिवार वालों को सहानुभूति दी है. हुड्डा ने श्रद्धाजंलि दी और कहा कि पूरी कांग्रेस उनके परिवार के साथ खड़ा है. बीजेपी सरकार की विफलता के कारण ही क्राइम रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को जाट कॉलेज में पांच पहलवानों और एक बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया. आरोपी कुश्ती कोच सुखविंदर सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन कोच और दो महिला पहलवान यानी पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. एक बच्चे को भी गोली लगी, बाद में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. आरोपी रेसलिंग कोच सुखविंदर को दिल्ली और रोहतक की पुलिस टीम ने शनिवार को समयपुर बादली से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- रोहतक हत्याकांड: घायल बच्चे की भी हुई मौत, परिजनों ने जांच पर उठाए सवाल
इसके बाद उन्होंने किसान आंदोलन पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि कृषि बिल वापसी की मांगों को लेकर किसान आंदोलन दे रहे हैं और 230 से ज्यादा किसान आंदोलन में शहीद हो चुके हैं. इसके बाद केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं मान रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को कृषि बिल वापस ले लेने चाहिए. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती दामों पर कहा कि ये एक चिंता का विषय है.