सोनीपत: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को नगर निगम चुनाव की बागडोर अपने हाथों में ले ली है और सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी नगर निगम चुनाव के लिए लगा दी है. उन्होंने सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि मौजूदा सरकार का कोई भी मंत्री नहीं चाहता कि सोनीपत का विकास हो और पिछले 6 साल में भूतपूर्व मंत्री और मंत्रियों ने सोनीपत में जमकर लूट मचाई है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तो केंद्रीय परिवहन मंत्री को एक चिट्ठी भी लिखी थी जिसमें मेरठ सोनीपत रेवाड़ी नेशनल हाईवे के काम को भी रोकने की बात की गई थी. उन्होंने कहा कि अब तो बीजेपी के नेता चाहते हैं कि जो गांव नगर निगम में शामिल हुए थे उनकी जमीन भी बेच दी जाए.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य है की सोनीपत को विश्वभर में पहचान मिले. इसके लिए वो मेयर का चुनाव अबकी बार सिंबल पर लड़ रहे हैं और उनका मेयर जब चुनकर आएगा तो सोनीपत में अनेकों विकास कार्य करवाए जाएंगे और सोनीपत की पहचान विश्व स्तर पर होगी.
![deepender hooda on municipal elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9749440_electionnew.jpg)
ये भी पढ़िए: अंबाला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? जानिए
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसवाईएल और किसानों के मुद्दे पर सरकार जमकर राजनीति कर रही है और अब किसान आंदोलन के बीच में एसवाईएल का मुद्दा उठाना किसानों के बीच में फूट डालने का काम करेगा.