सोनीपत: जिले के चिटाना गांव के नहर में एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है.
मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है, जिसके लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं. इस पूरे मामले में डीएसपी हंसराज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चिटाना गांव में नहर में एक शख्स का शव मिला है.
शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं. उसकी पहचान के लिए आसपास के थाने में सूचना दे दी गई है. फिलहाल बॉडी को शव गृह में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में दिवाली पर बुझा घर का चिराग, सड़क हादसे में युवक की मौत