ETV Bharat / state

सोनीपत: उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने की बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक - डीसी सोनीपत समीक्षात्मक बैठक

उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बुधवार को बैंकर्स के साथ समीक्षात्मक कमेटी की बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए लोगों को ऋण दिया जाए.

dc shyam lal poonia holds meeting of bankers in sonipat
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने की बैंकर्स जिला स्तरीय समीक्षात्मक कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:28 PM IST

सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया बुधवार को लघु सचिवालय में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षात्मक कमेटी (डीएलआरसी) की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने विशेष रूप से एफएलसी(वित्तीय साक्षरता शिविर) की जानकारी ली.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी बैंक एफएलसी कैंप अनिवार्य रूप से लगवायें. जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों को भी शामिल किया जाए. इस प्रकार लोगों को एक ही कैंप के माध्यम से सरकार की जनहितकारी योजनाओं, ऋण योजनाओं और बैंकों के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी जा सकेगी. कैंप के दौरान लोगों के आवेदन पत्र भी भरवायें ताकि वे योजनाओं का लाभ उठा सकें.

ये भी पढ़ें: सोनीपत शराब घोटाला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर को कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा

सरकारी योजनाओं की समीक्षा

उपायुक्त ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत उपयुक्त व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ ऋण दें. जिससे लोगों के बार-बार बैंकों के चक्कर न काटने पड़े. बैंकों का अधिकाधिक लाभ आम जनमानस को मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की, जिसमें बैंक उम्मीदों पर खरे उतरते दिखाई नहीं दिए.

ऋण देने में सहयोगी रवैया अपनाएं बैंक

उन्होंने निर्देश दिए कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर बैंक खाते खोले जाएं. क्रेडिट कार्ड योजना आदि के विषय में भी विस्तार से समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जरूरी निर्देश दिए. वहीं स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को लेकर समीक्षा करते हुए उपायुक्त पूनिया ने बैंकर्स को कहा कि वे एसएचजी को ऋण देने में सहयोगी रवैया अपनाएं. एसएचजी में महिलाएं शामिल होती है जो एक समूह बनाकर स्वावलंबन की ओर आगे बढ़ती हैं. साथ ही उन्होंने बैंकर्स का कहा वे एसएचजी से मास्क बनवाकर उनका उपयोग करें. इससे एसएचजी की भी मदद हो जाएगी. उन्होंने पशुधन, मछली पालन, गोदाम और फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के लिए भी ऋण प्रदान करने के लिए बैंकों का विशेष रूप से आदेश दिया.

बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाए पालन

उपायुक्त ने बैंकों की बैठक में शामिल न होने वाले बैंक अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 के चलते बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ इकठ्ठा नहीं होने दें. सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना का विशेष ध्यान रखा जाए और लोगों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किये जाएं. उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि वे इसके लिए योजना तैयार करें. साथ ही उन्होंने पीएनबी आरएसईटीआई की भी समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू करने के निर्देश दिए.

एटीएम सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतें बैंक

उपायुक्त पूनिया ने एटीएम की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एटीएम की सूचना उनकी लोकेशन और अन्य सभी जरूरी जानकारी के साथ पुलिस विभाग को प्रेषित करें. सभी एटीएम में जीपीएस सिस्टम लगवाया जाए. सीसीटीवी कैमरा बैंकों के बाहर भी लगवायें और गार्ड की तैनाती की जाए.

सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया बुधवार को लघु सचिवालय में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षात्मक कमेटी (डीएलआरसी) की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने विशेष रूप से एफएलसी(वित्तीय साक्षरता शिविर) की जानकारी ली.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी बैंक एफएलसी कैंप अनिवार्य रूप से लगवायें. जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों को भी शामिल किया जाए. इस प्रकार लोगों को एक ही कैंप के माध्यम से सरकार की जनहितकारी योजनाओं, ऋण योजनाओं और बैंकों के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी जा सकेगी. कैंप के दौरान लोगों के आवेदन पत्र भी भरवायें ताकि वे योजनाओं का लाभ उठा सकें.

ये भी पढ़ें: सोनीपत शराब घोटाला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर को कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा

सरकारी योजनाओं की समीक्षा

उपायुक्त ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत उपयुक्त व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ ऋण दें. जिससे लोगों के बार-बार बैंकों के चक्कर न काटने पड़े. बैंकों का अधिकाधिक लाभ आम जनमानस को मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की, जिसमें बैंक उम्मीदों पर खरे उतरते दिखाई नहीं दिए.

ऋण देने में सहयोगी रवैया अपनाएं बैंक

उन्होंने निर्देश दिए कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर बैंक खाते खोले जाएं. क्रेडिट कार्ड योजना आदि के विषय में भी विस्तार से समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जरूरी निर्देश दिए. वहीं स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को लेकर समीक्षा करते हुए उपायुक्त पूनिया ने बैंकर्स को कहा कि वे एसएचजी को ऋण देने में सहयोगी रवैया अपनाएं. एसएचजी में महिलाएं शामिल होती है जो एक समूह बनाकर स्वावलंबन की ओर आगे बढ़ती हैं. साथ ही उन्होंने बैंकर्स का कहा वे एसएचजी से मास्क बनवाकर उनका उपयोग करें. इससे एसएचजी की भी मदद हो जाएगी. उन्होंने पशुधन, मछली पालन, गोदाम और फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के लिए भी ऋण प्रदान करने के लिए बैंकों का विशेष रूप से आदेश दिया.

बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाए पालन

उपायुक्त ने बैंकों की बैठक में शामिल न होने वाले बैंक अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 के चलते बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ इकठ्ठा नहीं होने दें. सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना का विशेष ध्यान रखा जाए और लोगों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किये जाएं. उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि वे इसके लिए योजना तैयार करें. साथ ही उन्होंने पीएनबी आरएसईटीआई की भी समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू करने के निर्देश दिए.

एटीएम सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतें बैंक

उपायुक्त पूनिया ने एटीएम की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एटीएम की सूचना उनकी लोकेशन और अन्य सभी जरूरी जानकारी के साथ पुलिस विभाग को प्रेषित करें. सभी एटीएम में जीपीएस सिस्टम लगवाया जाए. सीसीटीवी कैमरा बैंकों के बाहर भी लगवायें और गार्ड की तैनाती की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.