सोनीपत: सोनीपत में साइबर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. साथ ही उनसे मोटी रकम ऐंठ रहे हैं. ठगों ने सोनीपत के भेसवाल से पति-पत्नी के खाते से बिना ओटीपी के 89 हजार 496 रुपये उड़ा दिए. जिसके बाद पीड़ित के पिता बिजेंद्र ने मामले की सूचना थाना सदर सोनीपत पुलिस को दी है.
पीड़ित के पिता बिजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव भेसवाल कला के रहने वाले उसके बेटे नितेश का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खुला है, जबकि नितेश की पत्नी शिवानी का खाता पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है. महिला के अकाउंट में उसके पति नितेश का फोन नम्बर जुड़ा हुआ है. 9 मार्च की शाम की शिवानी के खाते से 49,995 रुपये और 38,499 रुपये यूपीआई के माध्यम से अलग-अलग फोन नंबर से कट गए.
यह भी पढ़ें-मेडिकल के छात्र के साथ बदमाशों ने मारपीट कर छीनी मोटरसाइकिल, मामला दर्ज
जबकि नितेश के खाते से यूपीआई के माध्यम से 1002 रुपये कट गए. उनके पास किसी तरह का कोई ओटीपी नहीं आया. उन्होंने जब उस फोन नम्बर पर फोन किया तो ठगों ने बताया कि वह लखनऊ से बोल रहे हैं और फोन कट कर दिया. गोहाना सदर थाना प्रभारी वजीर सिंह रेढू ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
ऐसे ही न जाने कितने ही मामले हरियाणा में साइबर ठगी के आते रहते हैं. हरियाणा साइबर सेल की ओर से साइबर ठगी से बचने के तरीके भी बताए जाते हैं. लेकिन हर बार साइबर ठग कोई नया पैंतरा आजमाकर लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं.