ETV Bharat / state

मंडी में ई-पास बनाने से नाराज सोनीपत आढ़ती एसोसिएशन, 10 सितंबर को महारैली का ऐलान

सरकार की ई-पास और फसल खरीदने (Haryana Crop payment policy) के 24 घंटे में किसान के खाते में भुगतान पॉलिसी को लेकर आढ़तियों में भारी रोष है. सरकार के खिलाफ 10 सितंबर को गोहाना में महारैली निकालेंगे. उन्होंने कहा है कि सरकार ने यह पॉलिसी वापस नहीं ली तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे.

Crop payment policy implemented in Haryana
हरियाणा में फसल भुगतान पॉलिसी लागू
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:21 PM IST

सोनीपत: हरियाणा सरकार ने सभी अनाज मंडियों में ई-पास और फसल खरीदने के 24 घंटे के अंदर किसानों के खाते में फसल भुगतान पॉलिसी को लागू कर (Crop payment policy implemented in Haryana) दिया है. हरियाणा सरकार के फैसले के बाद आढ़ती और अनाज मंडी के व्यापारी नाराज हैं और सरकार के खिलाफ हल्लाबोल की तैयारी में जुटे गए हैं. सोनीपत आढ़ती एसोसिएशन (Sonipat Arhtiya Association) के बैनर तले 10 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में एक बड़ी महारैली की योजना बनाई गई है.

सोनीपत आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने यह पॉलिसी वापस नहीं ली तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. दरअसल, हरियाणा में अगर कोई किसान अनाज मंडी (Haryana farmers) में अपनी फसल लेकर आता है तो अनाज मंडी में प्रवेश के दौरान उसकी फसल का ई-पास जारी होता है, जिसके बाद ही आढ़ती और सरकार उसकी फसल को खरीदते हैं. इसी के साथ सरकार ने एक आदेश और जारी कर दिया है. सरकार ने आदेश जारी किया है कि अगर कोई आढ़ती या व्यापारी किसान की फसल खरीदता है तो उसका पेमेंट 24 घंटे के अंदर किसान के खाते में करना होगा.

सोनीपत अनाज मंडी (Sonipat Grain Market) के प्रधान पवन गोयल ने बताया कि जब कोई किसान अपनी फसल मंडी में लेकर आता है तो गेट पास जारी होता है, जिसमें एक गेट पास सरकार के पास रहता है तो एक गेट पास आढ़ती के पास रहता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फरमान तो जारी कर दिया है लेकिन पोर्टल में भारी खामी है जो कभी ठीक नहीं हो सकती. सरकार ने जो यह आदेश जारी किया है कि 24 घंटे में किसान की पेमेंट की जाएगी, यह कैसे संभव है क्योंकि हमें भी आगे फसल बेचनी होती है और वहां से हमारी पेमेंट भी लेट आती है. अगर सरकार ने यह पॉलिसी वापस नहीं ली तो हम सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे.

सोनीपत: हरियाणा सरकार ने सभी अनाज मंडियों में ई-पास और फसल खरीदने के 24 घंटे के अंदर किसानों के खाते में फसल भुगतान पॉलिसी को लागू कर (Crop payment policy implemented in Haryana) दिया है. हरियाणा सरकार के फैसले के बाद आढ़ती और अनाज मंडी के व्यापारी नाराज हैं और सरकार के खिलाफ हल्लाबोल की तैयारी में जुटे गए हैं. सोनीपत आढ़ती एसोसिएशन (Sonipat Arhtiya Association) के बैनर तले 10 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में एक बड़ी महारैली की योजना बनाई गई है.

सोनीपत आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने यह पॉलिसी वापस नहीं ली तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. दरअसल, हरियाणा में अगर कोई किसान अनाज मंडी (Haryana farmers) में अपनी फसल लेकर आता है तो अनाज मंडी में प्रवेश के दौरान उसकी फसल का ई-पास जारी होता है, जिसके बाद ही आढ़ती और सरकार उसकी फसल को खरीदते हैं. इसी के साथ सरकार ने एक आदेश और जारी कर दिया है. सरकार ने आदेश जारी किया है कि अगर कोई आढ़ती या व्यापारी किसान की फसल खरीदता है तो उसका पेमेंट 24 घंटे के अंदर किसान के खाते में करना होगा.

सोनीपत अनाज मंडी (Sonipat Grain Market) के प्रधान पवन गोयल ने बताया कि जब कोई किसान अपनी फसल मंडी में लेकर आता है तो गेट पास जारी होता है, जिसमें एक गेट पास सरकार के पास रहता है तो एक गेट पास आढ़ती के पास रहता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फरमान तो जारी कर दिया है लेकिन पोर्टल में भारी खामी है जो कभी ठीक नहीं हो सकती. सरकार ने जो यह आदेश जारी किया है कि 24 घंटे में किसान की पेमेंट की जाएगी, यह कैसे संभव है क्योंकि हमें भी आगे फसल बेचनी होती है और वहां से हमारी पेमेंट भी लेट आती है. अगर सरकार ने यह पॉलिसी वापस नहीं ली तो हम सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.