ETV Bharat / state

गोहाना में कुदरत का करिश्मा: गाय ने दिया दो मुंह वाली बछिया को जन्म - two face calf gohana

गाय के मालिक दयानंद ने बताया कि कल शाम इस दो मुंह की बछिया का जन्म हुआ है. दो मुंह होने के कारण गाय को बछिया को जन्म देने में कठिनाई का सामना करना पड़ा.

cow-gave-birth-to-a-two-faced-calf-in-gohana
calf
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 5:08 PM IST

सोनीपत: गोहाना के बरोदा गांव में कुदरत का एक अनोखा करिश्मा देखने को मिला है. एक ग्रामीण के घर में गाय ने दो मुंह की बछिया को जन्म दिया है. इसे लेकर आसपास के इलाके में चर्चा हो रही है और आसपास के गांव से लोग यहां इस बछिया को देखने के लिए आ रहे हैं.

ये भी पढ़े- नूंह में BJP विधायक की पिटाई का विरोध, जलाया पंजाब के CM का पुतला

गाय के मालिक दयानंद ने बताया कि कल शाम इस दो मुंह की बछिया का जन्म हुआ है. दो मुंह होने के कारण गाय को बछिया को जन्म देने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. इस बात की सूचना गांव में मिली तो गांव में भारी भीड़ से लोग दयानंद के घर देखने के लिए पहुंचने लगे.

ये भी पढ़े- चरखी दादरी में होली पर हुआ घमासान, लड़ाई-झगड़ों में 100 से ज्यादा लोग हुए घायल

डॉक्टर भी इस करिश्मे के बारे में कुछ बोलना नहीं चाहते. उनका मानना भी यही है कि यह कुदरत का करिश्मा है. इससे पहले गोहाना क्षेत्र में ऐसा मामला कहीं सामने नहीं आया है.

सोनीपत: गोहाना के बरोदा गांव में कुदरत का एक अनोखा करिश्मा देखने को मिला है. एक ग्रामीण के घर में गाय ने दो मुंह की बछिया को जन्म दिया है. इसे लेकर आसपास के इलाके में चर्चा हो रही है और आसपास के गांव से लोग यहां इस बछिया को देखने के लिए आ रहे हैं.

ये भी पढ़े- नूंह में BJP विधायक की पिटाई का विरोध, जलाया पंजाब के CM का पुतला

गाय के मालिक दयानंद ने बताया कि कल शाम इस दो मुंह की बछिया का जन्म हुआ है. दो मुंह होने के कारण गाय को बछिया को जन्म देने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. इस बात की सूचना गांव में मिली तो गांव में भारी भीड़ से लोग दयानंद के घर देखने के लिए पहुंचने लगे.

ये भी पढ़े- चरखी दादरी में होली पर हुआ घमासान, लड़ाई-झगड़ों में 100 से ज्यादा लोग हुए घायल

डॉक्टर भी इस करिश्मे के बारे में कुछ बोलना नहीं चाहते. उनका मानना भी यही है कि यह कुदरत का करिश्मा है. इससे पहले गोहाना क्षेत्र में ऐसा मामला कहीं सामने नहीं आया है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.