सोनीपत: गोहाना के बरोदा गांव में कुदरत का एक अनोखा करिश्मा देखने को मिला है. एक ग्रामीण के घर में गाय ने दो मुंह की बछिया को जन्म दिया है. इसे लेकर आसपास के इलाके में चर्चा हो रही है और आसपास के गांव से लोग यहां इस बछिया को देखने के लिए आ रहे हैं.
ये भी पढ़े- नूंह में BJP विधायक की पिटाई का विरोध, जलाया पंजाब के CM का पुतला
गाय के मालिक दयानंद ने बताया कि कल शाम इस दो मुंह की बछिया का जन्म हुआ है. दो मुंह होने के कारण गाय को बछिया को जन्म देने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. इस बात की सूचना गांव में मिली तो गांव में भारी भीड़ से लोग दयानंद के घर देखने के लिए पहुंचने लगे.
ये भी पढ़े- चरखी दादरी में होली पर हुआ घमासान, लड़ाई-झगड़ों में 100 से ज्यादा लोग हुए घायल
डॉक्टर भी इस करिश्मे के बारे में कुछ बोलना नहीं चाहते. उनका मानना भी यही है कि यह कुदरत का करिश्मा है. इससे पहले गोहाना क्षेत्र में ऐसा मामला कहीं सामने नहीं आया है.